3 खिलाड़ी जो आईपीएल के दौरान मैदान पर नहीं रोक सकें अपने आँसू, छलक गयी उनकी आँखें

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
3 खिलाड़ी जो आईपीएल के दौरान मैदान पर नहीं रोक सकें अपने आँसू, छलक गयी उनकी आँखें

भारत सहित दुनिया के कई देशों में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता हैं। एक तरफ जहां टीमों के हार जीत से फैंस की भावनाएं जुड़ी होती हैं वहीं दूसरी तरफ क्रिकेटर्स भी अपने टीम को हमेशा जीतते देखना चाहते हैं, कभी-कभी ऐसा देखने को मिलता है कि खिलाड़ी अपनी टीम के हार पर भावुक हो गए, वहीं कई बार टीम के जीत के बाद खिलाड़ियों के आँखों से खुशी के आँसू निकलते देखे गए।

दुनिया के सबसे प्रचलित फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल में भी ऐसा नजारा कई बार देखने को मिला है, जब क्रिकेटर अलग-अलग वजहों से मैदान पर अपने आँखों के आँसू को नहीं रोक पाए। इसी क्रम में आज हम बात करेंगे आईपीएल इतिहास के 3 ऐसे मौकों के बारे में जब खिलाड़ी मैच के दौरान मैदान पर रोने लगे।

3 खिलाड़ी जो आईपीएल के दौरान बीच मैदान पर रोने लगे:

शांताकुमारन श्रीसंत (एस श्रीसंत)

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर एस श्रीसंत को सबसे पहली बार आईपीएल में फुट-फुटकर रोते हुए देखा गया। एस श्रीसंत के साथ साल 2008 आईपीएल के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान एक बुरी घटना हुई।

दरअसल 25 अप्रैल 2008 को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब (अब "पंजाब किंग्स") के बीच खेले गए मैच के दौरान श्रीसंत को हरभजन सिंह ने थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद मैदान में ही श्रीसंत रोने लगे। इस घटना की काफी चर्चा हुई, और इसकी वजह से हरभजन सिंह को आईपीएल के उस सीजन बैन भी किया गया था।

कुलदीप यादव

publive-image

आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच खेले गए एक मुकाबले में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला जब कोलकाता के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के आँखों से आँसू निकल गए।

मैच के दौरान कुलदीप ने कोलकाता की पारी का 16वां ओवर फेंका था।  इस ओवर के दौरान मोइन अली ने उन्हें 2 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इस ओवर में कुलदीप के ओवर में एक वाइड के साथ कुल 27 रन बने थे। हालांकि अंतिम गेंद पर कुलदीप ने मोइन अली का विकेट लिया।

ओवर के बाद कुलदीप बाउंड्री लाइन पर जाकर फील्डिंग करने लगे, इसी दौरान वे रो दिए। कुलदीप के साथी खिलाड़ी नीतिश राणा की नजर उन पर पड़ी तो वे उनके पास पहुंचे और उन्हें संभाला। उन्होंने कुलदीप को पानी पिलाकर चुप कराया। कुलदीप यादव के मैच में किए प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने 4 ओवर में कुल 59 रन खर्च किए थे।

एंड्रयू टाई

आईपीएल

आईपीएल 2018 के दौरान आईपीएल में सबसे अधिक विकेट झटकने का रिकार्ड एंड्रयू टाई के नाम था। उन्होंने इस सीजन सर्वाधिक विकेट झटककर पर्पल कैप हासिल की थी। एंड्रयू टाई ने साल 2018 में 14 मैचों में कुल 24 बल्लेबाजों को आउट करके वापस पवेलियन भेजा था।

अपनी तत्कालीन टीम किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद  एंड्रयू टाई जब आईपीएल की पर्पल कैप लेने गए थे तब उन्होंने कहा था कि उनकी दादी का निधन हो गया हैं। इस दौरान उनकी आंखों में से आंसू बहने लगे थे। एंड्रयू टाई को इस तरह रोते देख फैंस भी काफी दुखी हुए।

कुलदीप यादव एस श्रीसंत