श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने पहले मुकाबले में जीत हासिल कर दूसरे मैच में शर्मनाक हार का सामना किया है। दूसरे टी20 मैच मेहमान टीम ने भारतीय टीम को 16 रन से शिकस्त दी है।
वहीं, टीम की इस हार की वजह तो कई खिलाड़ी रहे, लेकिन विलेन एक खिलाड़ी रहा। पहले टी20 मैच में महंगे साबित होने के बावजूद हार्दिक ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया और दूसरे टी20 मैच में खेलने का मौका दिया। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…..
Hardik Pandya के लिए बोझ बन चुका है ये खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को दूसरे मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टीम की इस हार का कारण तो कई खिलाड़ी रहे लेकिन विलेन स्पिनर युज़वेंद्र चहल बने। दरअसल, पहले मैच में फ्लॉप होने के बावजूद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने युजी को दूसरे टी20 में खेलने का मौका दिया।
लेकिन वह कप्तान के दिए गए इस फैसले का फायदा उठाने में बुरी तरह से फेल हुए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 7.50 के इकानीमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 30 विकेट खर्च किए। इस दौरान उन्होंने एक ही सफलता हासिल की। इसके अलावा वह किसी भी खिलाड़ी का विकेट नहीं चटका सके।
पहले मुकाबले में भी दिया था Hardik Pandya ने मौका
वहीं, पहले टी20 मुकाबले में भी युजवेंद्र चहल को हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। लेकिन उन्होंने इस मैच में भी हार्दिक को काफी निराश किया। वह मैच में काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए थे। उन्होंने उस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन किए थे और इस दौरान उनके हाथों एक भी सफलता नहीं लगी थी। इस मैच में उनका इकानॉमी रेट 13 का रहा था।
हालांकि टीम इंडिया पहले मुकाबले में जीत हासिल करने में कामयाब हो गई थी। मगर युजवेंद्र ने अपनी फ्लॉप गेंदबाजी से कप्तान हार्दिक पांड्या समेत फैंस को भी काफी निराश किया। वहीं, दूसरे मैच में उनका प्रदर्शन देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जाएगा। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वह तीसरे और निर्णायक मैच में खेल पाते हैं या नहीं!