श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में 190 रनों की शानदार पारी खेलने वाले धवन के चप्पल को लेकर युवराज ने बनाया मजाक
Published - 26 Jul 2017, 07:58 PM

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में एक पूरे दौरे के लिए गयी हैं, जिसमे उसे तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना हैं. भारतीय टीम का श्रीलंका का दौरा 26 से गाल में टेस्ट सीरिज से शुरू होगा लेकिन इस टेस्ट सीरिज में भारत की पिछली टेस्ट सीरिज से काफी अधिक बदलाव देखने को मिलेंगे जिसमे टीम के कोच तक में बदलाव हो चुका हैं. जहाँ इससे पहले भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले थे वहीं इस अब इस टीम के कोच पद का सम्भाल रहे रवि शास्त्री का कोच के रूप में पहला कार्यकाल होगा इसके अलावा पूरी टीम में एक और बदलाव हुआ जो कि उनकी किट को लेकर जिसमे अब टीम इण्डिया की टेस्ट जर्सी पर ओप्पो लिखा होगा.
टीम इण्डिया ने कराया फोटोशूट
टीम इण्डिया के सभी खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरिज के पहले किट के नए प्रायोजक ओप्पो की जर्सी के साथ सभी खिलाड़ियों ने एक मिलकर फोटोशूट करवाया, जिसमे टीम के स्स्भी खिलाड़ी इस नयी जर्सी में बेहद खुश नजर आ रहे थे, लेकिन इस फोटोशूट में एक वाक्या ऐसा भी हुआ जो कि टीम इण्डिया के फाइटर युवराज सिंह को को शिखर धवन का मजाक उड़ाने का मौका दे गया, जिसके बाद धवन ने भी उन्हें इस मजाक का जवाब देने में अधिक देर नहीं लगायीं और उन्होंने भी इसका जवाब अपने गब्बर अंदाज में ही दिया. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट में उमेश यादव, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन की फोटो नयीं जर्सी के साथ ट्विट की थी.
यहाँ पर देखिये बीसीसीआई का ट्विट
'Kit'ting up ahead of the Test series #TeamIndia 📷✨ pic.twitter.com/6lgJ6aJr3F
— BCCI (@BCCI) July 25, 2017
स्लीपर पर हुयी खिचाई
टीम इण्डिया के खिलाड़ी जब नयीं जर्सी के साथ फोटोशूट कराने के लिए पहुंचे तो ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इस फोटोशूट में चप्पल पहनकर ही पहुँच गए, जिसके बाद उनकी ये फोट ट्विट हो गयी और युवराज सिंह को इसी बात पर धवन का मजाक उड़ाने का मौका मिल गया और युवराज ने धवन की इस फोटो पर पंजाबी में ट्विट करके लिखा कि "जाट जी जूते तो पहन लो" जिसके बाद धवन ने भी युवराज के इस ट्विट का जवाब देने में देर नहीं लगायीं.
यहाँ पर देखिये युवराज का ट्विट
Jatt ji jutey ta pahlo 🤣 @SDhawan25
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 25, 2017
चप्पल भी तो पूरी हैं
धवन ने युवराज के इस ट्विट के बाद पंजाबी भाषा में ही जवाब देते हुए कहा, कि पता नहीं था कि पूरी फोटो ले लेंगे जिसके लेकिन इस फोटो में चप्पल भी पूरी भी आयीं हैं.
शिखर धवन और युवराज सिंह एक दूसरे से अक्सर मजाक करते रहते है, जिसका एक उदाहरण ये भी हैं, धवन और युवराज सिंह आईपीएल में भी एक ही टीम के साथ खेलते है जिस कारण इन दोनों खिलाड़ियों के बीच इतना अच्छा तालमेल देखने को मिलता हैं. इस नयीं जर्सी के साथ टीम इण्डिया के खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन करेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तो कहा जा सकता कि इस जर्सी के कारण युवराज सिंह को धवन का मजाक उड़ाने का मौका मिल गया हैं.
यहाँ पर देखिये धवन का ट्विट
Lol pata nahi c ki pic poori paa den gey.. koi nahi chappal naal vi tor poori hai😜😜👍 @YUVSTRONG12
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 25, 2017
Tagged:
yuvraj singh shikhar dhavan