यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात, बोले- विराट से सीखने के बाद होगा संभव

Published - 01 Oct 2021, 02:53 PM

Yashasvi jaiswal-virat kohli

IPL 2021 के मौजूदा सीजन में अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने के लिए संघर्ष कर रहे राजस्थान के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) ने विराट कोहली (virat kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस समय ये सलामी बल्लेबाज काफी शानदार फॉर्म में है और कई बेहतरीन पारियां भी खेली हैं. लेकिन, अभी तक एक बड़ी पारी खेलने में वो नाकामयाब रहे हैं. ऐसे में क्या कुछ उन्होंने भारतीय कप्तान के बारे में कहा है, जानिए हमारी इस रिपोर्ट में...

विराट से युवा खिलाड़ी की क्या हुई बातचीत

Yashasvi jaiswal

दरअसल उनका मानना है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के साथ मैच के बाद हुई बातचीत के बाद उन्हें किस्मत में बदलाव की उम्मीद है. इसी हफ्ते बुद्धवार को आरसीबी और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में खराब बल्लेबाजी के कारण संजू सैमसन की टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले के खत्म होने के बाद राजस्थान के कई युवाओं ने कोहली के साथ लंबी बातचीत की थी.

इस सिलसिले में राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो साझा किया है. जिसमें सलामी बल्लेबाज ने कप्तान कोहली की काफी तारीफ की है. इस वीडियो में 19 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) ने कहा कि,

"मैं जानना चाहता था कि इसे कैसे बड़े स्कोर में बदला जाए. मैं विराट भैया के साथ यही बात कर रहा था, जैसे कि इसे किस तरह से और ज्यादा प्रभावी बनाया जाए साथ ही मैं अपनी टीम की कैसे मदद कर सकता हूं."

मैं जो करना चाहता हूं नहीं कर पा रहा हूं- राजस्थान बल्लेबाज

आगे इसी सिलसिले में बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि,

"विराट भैया ने बहुत अच्छे तरीके से समझाया कि मैं कैसे अच्छा करने के साथ सुधार कर सकता हूं. उन्होंने यह भी बताया कि मैं हर समय कैसे पॉजिटिव रह सकता हूं."

बाएं हाथ का ये सलामी बल्लेबाज अक्सर अपनी शुरुआत को एक बेहतरीन स्कोर में भुनाने में नाकाम रहा है. इस बारे में बात करते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jaiswal) ने कहा कि,

"मैं वो नहीं कर पा रहा हूं जो मैं वास्तव में करना चाहता हूं. यह अच्छा है कि मैं शुरुआत कर रहा हूं. जब भी मुझे दोबारा मौका मिलता है तो मैं उन्हें बड़े स्कोर में बदलना चाहता हूं. मुझे हर समय काम करने की जरूरत है और मुझे यह जानना होगा कि कैसे करना है और इसे शानदार बनाना है."

सीएसके का रहा शानदार प्रदर्शन

अगला मैच इस सीजन में राजस्थान टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. इस बारे में बात करते हुए युवा क्रिकेटर Yashasvi jaiswal ने कहा कि,

"हां, सीएसके ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन, हमने अपनी गलतियों से सीखा है. हम वास्तव में अगले मैच को जीतने के लिए आश्वस्त हैं. कभी-कभी यह आपका दिन होता है. कभी-कभी ऐसा नहीं होता है. हमें विश्वास है कि हम वही करेंगे जो हम नियंत्रित कर सकते हैं."

Tagged:

विराट कोहली आईपीएल 2021 सीएसके आरसीबी राजस्थान रॉयल्स यशस्वी जायसवाल