वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में आज इंग्लैंड लीजेंड्स और इंडिया लीजेंड्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, देखें शेड्यूल

Published - 09 Mar 2021, 09:40 AM

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-इंग्लैंड

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (World Road Safety series 2021) का आगाज हो चुका है, और आज भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नव रायपुर में बने शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium) में इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबले खेलने के लिए उतरेगी. इस सीरीज का मकसद सड़क सुरक्षा नियमों से लोगों के अवगत कराना है.

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

इस टूर्नामेंट के अब तक 9 मुकाबले हो चुके हैं. लेकिन इस साल की बात करें तो पहला मैच 6 मार्च को टीम इंडिया और बांगलादेश के बीच खेला गया था. जिसमें भारत के धुरंधरों ने विरोधी टीम को 10 विकेट से हराकर इस मैच को अपने नाम किया था. ऐसे में आज फिर (9 March) टीम इंडिया के लीजेंड्स (India Legends) इंग्लैंड के लीजेंड्स (England Legends) के खिलाफ खेलने के लिए उतरेंगे.

इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच यह करारी भिड़ंत मंगलवार को शाम 7 बजे होगी. इससे पहले ये दोनें टीमें वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में बांग्लादेश से भिड़ चुकी हैं, और जीत के साथ इस साल सीरीज का आगाज किया है. भारत का इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला भी बेहद रोमांचक होने वाला है.

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में आज भारत-इंग्लैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंग्लैंड का नेतृत्व जहां कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen ) करेंगे तो वहीं भारतीय टीम की मेजबानी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) करने के लिए उतरेंगे. दोनों ही कप्तान इस मुकाबले में जीत का इरादा लेकर उतरेंगे. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है.

ये भी पढ़ें: 4 बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के वनडे शतको का बड़ा रिकॉर्ड

बीते साल कोरोना के चलते डिले हुई इस वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का यह चौथा मुकाबला होगा, इससे पहले हुए 3 मुकाबलों में जीतकर अंक तालिका में सचिन की टीम 12 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है. जबकि इस साल टूर्नामेंट में इंग्लैंड यह दूसरा मुकाबला होगा.

वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में बांग्लादेश को भारत ने 10 विकेट से दी थी मात

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

इस साल 6 मार्च को इस सीरीज का आगाज किया गया था, जिसमें भारतीय टीम सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में बांग्लादेश के खिलाफ उतरी थी. फैंस के लिए खुशखबरी की बात तो यह थी इस मैच में टीम इंडिया ने उन्हें 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए थे, जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने इस मुकाबले को 11वें ओवर में जीत लिया था.

ये भी पढ़ें:Lord's में नहीं इस मैदान पर खेला जाएगा आईसीसी WTC का फाइनल, सौरव गांगुली ने किया खुलासा

Tagged:

केविन पीटरसन सचिन तेंदुलकर
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.