World Record: क्रिकेट की दुनिया के 6 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना है नामुमकिन

Published - 10 Mar 2022, 11:38 AM

ROHIT SHARMA

क्रिकेट की दुनिया में वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) काफी मायने रखते है. हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो भी कुछ ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें क्रिकेट के इतिहास में जगह मिले. कौन-सा ऐसा प्लेयर्स होगा जो अपना नाम हिस्टी बुक के सुनहरे पन्नों में दर्ज नहीं कराना चाहेगा. आज हम अपने इस खास आर्टिकल में 6 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) के बारे में बताने की कोशिश करेंगे. जिन्हें तोड़ पाना लौहे के चने चबाने के बराबर है. वैसै तो क्रिकेट के मैदान पर रिकर्ड बनते को टूटने के लिए ही है. लेकिन कुछ बल्लेबाज कमाल दिखाते हुए अमिट छाप छोड़ जाते है. इन महान बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने ऐसे बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ने का अभी तक सिर्फ सपना ही देखा जा रहा है. तो चलिए जानते हैं क्रिकेट की दुनिया के 6 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ पाना है नामुमकिन

1. सचिन तेंदुलकर के 100 शतक

Sachin Tendulkar Cricket Record

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लाटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट कि दुनियां में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये है. जिनमें से उनका सबसे विशाल और चट्टान की तरह मजबूत रिकार्ड यह कि सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 100 शतक लगाए हैं. जिसे तोड़पाना मुमकिन ही नहीं नाममुकिन है. जिसके बारे में कोई बल्लेबाज सोचने से पहले कई बार सोचेगा.

सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हो जाते हैं. इस विशाल रिकॉर्ड के आस पास कोई नहीं है. वही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं. जोकि इस वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) से 30 शतक दूर है.

2. डॉन ब्रेडमैन का टेस्ट मैचों में 99.94 का औसत

Don Bradman

टी20 लीग आ जाने के बाद बल्लेबाजों के औसत मे तेजी देगी जाने लेगी है. क्योंकि इस फॉर्मेट में खिलाड़ी धुआंधार बल्लेबाजी करते है. जिसकी वजह से उनके औसत में सुधार हो जाता है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के डोनाल्ड ब्रेडमैन (Don Bradman) के नाम टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) स्थापित किया है. जिसे तोड़पाना मुश्किल है.बतादें कि डोनाल्ड ब्रेडमैन ने अपने क्रिकेटिंग करियर में 52 टेस्ट खेले है. जिसमें उनके बल्ले से 6996 रन देखने को मिले.

इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा है. जो अपना आप में एक विश्व रिकॉर्ड है. साथ ही डोनाल्ड ब्रेडमैन ने सबसे ज्यादा 12 दोहरे शतक भी लगाे हैं. अपने करियर में बनाए रनों में से आधे रन तो इंग्लैंड के खिलाफ बनाे है. उनके बल्ले से 6996 रनों में 5028 रन विरोधी टीम इंग्लैंड के खिलाफ देखने को मिले.

3. ब्रायन लारा के टेस्ट मैच में 400 रन

ब्रायन लारा

क्रिकेट में 400 रन का जिक्र आते ही वेस्टइंडीज (West indies) के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) नाम जहन में धूमने लगता है. क्योंकि वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) को अपने नाम करने वाले अकेले खिलाड़ी हैं. छोटे फॉर्मेंट के आने के बाद टेस्ट क्रिकेट को लोग कम महत्व देते हैं. जबकि टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को ही अच्छा प्लेयर्स माना जाता है.

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में नाबाद 400 रन बनाए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में आज तक कोई भी बल्लेबाज टेस्ट मैच में ब्रायन लारा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) को नहीं तोड़ पाया है. वहीं आगे इस रिकार्ड की टूटने की संभावना भी ना के बराबर है.

4. मुथैया मुरलीधरन के 1300 इंटरनेशनल विकेट

murli

हमेशा से क्रिकेट में फास्ट गेंजबाजों के मुकाबले स्पिनरों को कम आका जाता था. लेकिन श्रीलंका (Sri Lanka) के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) स्पिनर गेंदबाजी की नई परिभाषा गढ़ी. जिसके लिए उन्हें आज भा याद किया जाता है. मुथैया मुरलीधरन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1300 विकेट है. जो अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) है.

मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में 133 टेस्ट, 350 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इन सभी में कुल मिलाकर 1347 विकेट लिए हैं. जो क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट अपने नाम किए हैं. आज के इस दौर में खिलाड़ियों के लिए फिटनेस सबसे बड़ा चालेंज होती है. चोट क चलते खिलाड़ी लंबा नहीं खेल पाते. इस लिहाज से इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना तो दूबर की बात, इसक रिकार्ड (World Record) के करीब पहुंच पाना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि होगी.

5. रोहित शर्मा की वनडे में 264 रनों की पारी

Rohit Sharma

भारतीय टीम में हिटमैन के नाम से मशहूर खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वनडे में अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है. जहां किसी टीम के 10 बल्लेबाज मिलकर 264 रन नहीं बना पाते, वही स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक वनडे इंटरनेशनल मैच में 264 रनों की पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) है. जी हां ये स्कोर अकेले रोहित शर्मा ने बनाया है. जिस पर विश्वास कर पाना थोड़ा सा मुश्किल होता है, लेकिन ये बात सच है. रोहित शर्मा ने कारनामा श्रीलंका टीम के खिलाफ किया.

कोलकाता के इडेन गार्डन्स पर ऐसे तूफान का सामना करना पड़ा जिसे सोचकर कोई भी टीम सहम जाए. हिट मैन रोहित शर्मा ने अकेले ही इस मैच में 264 रन बना डाले थे. जिसमें उनके बल्ले से 33 चौके और 9 छक्के देखने को मिले. इस (World Record) को तोड़ पाना किसी बल्लेबाज के लिए सपने से कम नहीं होगा.

6. एबी डिविलियर्स का 31 गेंदों में वनडे शतक

Villiers

साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. जिन्हें 360 के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि ये खिलाड़ी मैदान के चारों और रन बनाने में माहिर है. उनकी इस कला के लिए भारत में भी खूब याद किया जाता है. आईपीएल में आरसीबी में खेले है. जहां इन्होंने अपने बल्ले से लाखों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता. इनके नाम भी वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) दर्ज है.

साल 2015 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने सिर्फ 31 गेंदों में शतक बनाया था. उस मैच में एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने सिर्फ 44 गेंदों में 149 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी पारी में 16 छक्के और 9 चौके जड़े थे.ृ एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के 31 गेंदों में लगाए गए वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ना अभी भी किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.

Tagged:

sachin tendulkar Don Bradman Brian Lara World Record AB de Villiers Rohit Sharma Muttiah Muralitharan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.