ऑलराउंडर खिलाड़ियों को आज क्रिकेट में काफी अहम खिलाड़ी माना जाता है। ऑलराउंडर खिलाड़ी टीम में संतुलन बनाने का काम करते हैं। प्लेयर जरूरत पड़ने पर टीम के लिए बल्ले से भी अहम योगदान दे जाते हैं तो कभी-कभी गेंद से भी मैच बदलने का काम कर देते हैं। आज के समय में विश्व की हर एक टॉप क्रिकेट टीम के पास कम से कम एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर जरूर है।
ऑलराउंडर प्लेयर आईसीसी टूर्नामेंटों में भी अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाते हैं। पहले के ऑलराउंडर या तो ज्यादातर किसी एक काम को अच्छे से करते थे और दूसरे में थोड़े कमजोर होते थे पर आज बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक World Cup में 300 रन बनाने के साथ ही 10 विकेट लिए हों।
इन 5 खिलाड़ियों ने किया है एक World Cup में 300+ रन बनाए और 10 विकेट का कारनामा
5. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)
बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक माने जाते हैं। यह खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन कई बार कर चुका है। शाकिब अल हसन के लिए World Cup 2019 बहुत ही खास रहा था। उन्होंने अपने दम पर बांग्लादेश को इस वर्ल्ड कप में कई मैच जीतने में मदद की थी।
शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप 2019 में अपने बल्ले से 542 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोर करने वालों में शामिल थे। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से विश्वकप में 11 विकेट झटके थे और विश्व कप में अपने देश के लिए तुरुप का इक्का बन गए थे।