वर्तमान समय के 5 तेज गेंदबाज जो तोड़ सकते हैं शोएब अख्तर के सबसे तेज गेंद का विश्व रिकॉर्ड

Published - 21 Aug 2020, 01:09 PM

खिलाड़ी

शोएब अख्तर की तेज़ गेंदबाजी और उनके गुस्से को लेकर उनको मैदान के अन्दर काफी बार लड़ते हुए भी देखा गया हैं. लेकिन 22 फरवरी 2003 वर्ल्ड कप मैच जो न्यूलैंड, केपटाउन, साउथ अफ्रीका में हुआ था और उसमें शोएब अख्तर ने एक गेंद 161.3 किलोमीटर पर घंटे की रफ्तार से फेकी जिसके बाद उनका ये रिकॉर्ड आजतक कोई गेंदबाज खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया हैं.

लेकिन कुछ बीते सालों में विश्वभर की क्रिकेट टीमों की बात की जाए तो कई ऐसे गेंदबाज निकलकर आए हैं जो आने वाले समय में शोएब अख्तर का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. तो आज इस लेख के जरिए बताते हैं कि वो 5 कौन से गेंदबाज हैं जो शोएब अख्तर के 161.3 किलोमीटर पर घंटे का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

1. मिचेल स्टार्क

इस लिस्ट में स्टार्क को ना रखना एक अपराध होगा. मिचेल स्टार्क को देश के तेज़ गेंदबाजों में गिना जाता हैं. क्योंकि उनकी पेश और गेंदबाजी सच में अद्भुत हैं जिसकी वजह से विश्व के एक से एक बड़कर बल्लेबाजो को मैदान को छोड़ कर जाना पड़ता हैं. वो भी जब सामने मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे हो.

स्टार्क की अभी तक की सबसे तेज़ गेंद 160.4 किलोमीटर पर घंटे की हैं. जो अपने आप में बहुत ही तेज़ गेंद मानी गई हैं. दरअसल ये गेंद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में फेकी गई थी जब गेंदबाजी पर स्टार्क थे और सामने रोस टेलर बल्लेबाजी कर रहे हैं. उसी मैच में एक और गेंद फेकी गई जिसका शिकार बने ब्रेडन मैकुलम जिनके बल्ले पर गेंद लगते ही बल्ला दो टुकड़े में बट गया.

उनकी इस गेंदबाजी को देखकर ये लगता हैं की वो दिन दूर नहीं जब शोएब अख्तर की सबसे तेज़ फेकी हुई गेंद का रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम एक नई उप्लब्धि हासिल करेंगे.

2. मार्क वुड

इंग्लैंड टीम के वो गेंदबाज जो अपनी पेश और बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके अन्दर मौजूद उनकी छमता उनको किसी भी बल्लेबाज के खिलाफ तेज़ पेश रखने और गेंदबाजी में मजबूती देने में बहुत मदद करती हैं. जब भी मैदान में वुड को गेंदबाजी करते हुए देखा गया है तो उन्होंने हमेशा की तरह अपनी गति में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया हैं.

आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान मार्क वुड को अपनी गेंदबाजी से जादू करते हुए देखा गया था. जब उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक ऐसी गेंद डाली जिसको देख सब चकित हो गए हैं. वुड ने 154 किलोमीटर पर घंटे की रफ़्तार से हेनरी निकोल्स को गेंद की थी जिसके बाद उनकी बराबरी जोफरा आर्चर और ऑस्केट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के साथ की जाने लगी.

बीते कुछ समय से मार्क वुड अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं. जिसके बाद हो सकता है की आने वाले समय में वुड शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम हो पाए.

3. लॉकी फर्ग्यूसन

पांच गेंदबाज

लॉकी फर्ग्यूसन ने विश्वभर में अपनी गेंदबाजी से एक नया मुकाम पाया हैं. न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने ना जाने कितने अनुभवी और धाकड़ बल्लेबाजो को अपनी गेंद से आउट करते हुए मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया हैं. उनके पास इतनी छमता हैं कि वो 150 किलोमीटर पर घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं.

फर्ग्यूसन की तरह ही हर गेंदबाज का सपना होता हैं की उनके पास अच्छी गति और छमता हो. जिसके गेंदबाजी के करते ही बल्लेबाजो का पसीना छूट जाए. हर टीम का सपना होता है कि उनके पास भी लॉकी फर्ग्यूसन जैसे 150 किलोमीटर पर घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज हो.

विश्व कप 2019 में फाफ डू प्लेसिस को खतरनाक गेंदबाजी से आउट करने वाले फर्ग्यूसन जल्द ही शोएब अख्तर का 161.3 किलोमीटर पर घंटे का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो उनके लिए एक गर्व की बात होगी.

4. नसीम शाह

पाकिस्तान के एक युवा खिलाड़ी नसीम शाह जिन्होंने ने अपनी गेंदबाजी से अपने प्रशंसकों का दिल जीता हैं. 18 साल के नसीम के अन्दर वो छमता झलकती हैं कि वो आने वाले समय में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इनती कम उम्र में आज कल के युवा ज्यादा कुछ नहीं कर पाते हैं. लेकिन नसीम अपने देश की टीम के लिए खेल रहे हैं.

अगर नसीम के करियर की बात की जाए तो नसीम को उनके दर्शकों ने पाकिस्तान में टेस्ट खेलते हुए देखा होगा. लेकिन नसीम शाह की ताकतवर गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें काफी मौके दिए जा रहे हैं. जिससे वहा आने वाले समय में अपने आप को दिग्गजों की लिस्ट में शामिल कर सके. देश के लिए खेलते हुए देश का गौरव बड़ा सके.

17 साल की उम्र में नसीम को 145 किलोमीटर पर घंटे की अफ्तार से गेंदबाजी करते हुए देखा गया हैं. आने वाले समय में हो सकता हैं कि नसीम अपनी मेंहनत और लगन से 155 - 160 किलोमीटर पर घंटे की रफ्तार गेंदबाजी कर सकते हैं.

5. एनरीच नोर्त्जे

25 साल के हो चुके एनरीच नोर्त्जे की गेंदबाजी में एक अलग प्रकार की पेश देखी गई हैं. जो उनके भविष्य के लिए बहुत ही मददगार हैं. 2018 में मंजासी सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन कर चुके एनरीच को कोलकाता नाईट राइडर्स ने ख़रीदा हैं जब उन्होंने ने 150 किलोमीटर पर घंटे की रफ्तार वाली गेंदबाजी की थी.

साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ने कहा हैं की एनरीच एक अच्छे गेंदबाज हैं. इन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान किया था. एनरीच नोर्त्जे 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का हिस्सा भी थे लेकिन उनके इंजरी होने के कारण उन्हें साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ गया.

लेकिन उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए ये महसूस हो रहा हैं कि आने वाले टाइम में एनरीच नोर्त्जे जल्द ही शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Tagged:

मार्क वुड मिचेल स्टार्क
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.