WI vs IND के बीच दूसरा टी20 मैच सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया। मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के साथ 141 रन बनाकर जीत हासिल की। ओबेड मैकॉय ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत को सिर्फ 138 रन पर समेट दिया। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने विंडीज (WI vs IND) के बल्लेबाजों को दबाव में डालने के लिए कसी हुई गेंदबाजी की।
विंडीज टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। अर्शदीप सिंह ने पावर-हिटर रोवमैन पॉवेल को अंतिम ओवर में आउट करके टीम की मुश्किलों को थोड़ा कम किया। जब अंतिम छह गेंदों में मेजबान टीम को 10 रनों की जरूरत थी और ऐसे में अवेश खान ने नो बॉल फेंकी और विंडीज को एक छूट दी।
डेवोन थॉमस ने फ्री हिट का फायदा उठाया और गेंद को अतिरिक्त कवर पर छक्का के लिए भेज दिया। परिणामस्वरूप, टीम इंडिया को WI vs IND दूसरा टी20 मैच गंवाना पड़ा। इस आर्टिकल के जरिए हम उन 3 कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनकी वजह से टीम इंडिया को WI vs IND दूसरे टी20 मैच में हारना पड़ा।
WI vs IND: इन तीन वजह से हुआ टीम इंडिया का बंटाधार
आवेश खान का अंतिम ओवर में गेंदबाजी करना
टीम इंडिया (WI vs IND) की हार का सबसे बड़ा कारण आवेश खान बने। आवेश ने टीम के लिए बहुत ही खराब प्रदर्शन किया, रोहित शर्मा ने युवा गेंदबाज पर भरोसा जताते हुए उनको मैच के अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने का मौका दिया और ये इस मैच में रोहित का सबसे खराब फैसला साबित हुआ।
20वें ओवर की शुरुआत अवेश खान ने नो बॉल से की, जिससे विंडीज को फ्री हिट तोहफे के रूप में मिली। इससे कैरेबियाई खिलाड़ियों पर 6 गेंदों में 10 रन बनाने का दबाव पूरी तरह से छूट गया और डेवोन थॉमस ने लगातार दो छक्के लगाकर मैच का अंत किया। टीम में भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी के मौजूद होने के बाद कप्तान ने आखिरी ओवर में अवेश को मौका दिया और इस गलती का खामियाजा टीम को मुकाबला हारकर भुगतान पड़ा।