दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले Nivethan Radhakrishnan आखिर हैं कौन? जो ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में "चेन्नई एक्सप्रेस" के नाम से हैं मशहूर

Published - 15 Jan 2022, 01:25 PM

Nivethan Radhakrishnan

मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS) के बीच कल 14 जनवरी को खेले गए मैच के साथ Under-19 World cup 2022 की शुरुआत हो गयी. इस पहले ही मैच में निवेथन राधाकृष्णन (Nivethan Radhakrishnan) नाम के एक युवा भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी चर्चा बटोरी.

अब अब सोच रहे होने कि, मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच था, फिर भारतीय खिलाड़ी ने चर्चा कैसे बटोरी? दरअसल, निवेथन राधाकृष्णन (Nivethan Radhakrishnan) भारतीय मूल के एक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई.

भारतीय मूल के निवेथन राधाकृष्णन ने मचाया धमाल

Nivethan Radhakrishnan

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के सबसे बड़े हीरो भारतीय मूल का एक खिलाड़ी, निवेथन राधाकृष्णन (Nivethan Radhakrishnan) रहा. राधाकृष्‍णन ने दोनों हाथ से गेंदबाजी की और 3 विकेट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया की जीत में बड़ा योगदान दिया.

राधाकृष्णन दाएं हाथ से ऑफ स्पिन और बाएं हाथ से स्पिन करवा सकते हैं. वह दाएं हाथ से मध्‍यम गति की तेज गेंदबाजी भी करवा सकते हैं. वह बल्‍लेबाज भी हैं. उनकी इस कला ने ही उन्‍हें वंडर बॉय बना दिया है. 25 नवंबर 2002 को चेन्‍नई में जन्‍में राधाकृष्णन जब 10 साल के थे तो उनका परिवार सिडनी चला गया. वो 2017 और 2018 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपना धमाल मचा चुके हैं.

पिता भी रह चुके हैं क्रिकेटर

Nivethan Radhakrishnan

निवेथन राधाकृष्णन (Nivethan Radhakrishnan) IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाईजी के लिए बतौर नेट गेंदबाज भी अपनी सेवा दे चुके हैं. निवेथन के पिता अंबु सेलवन (Ambu Selvan) तमिलनाडु की तरफ से जूनियर स्‍तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं. 2013 में सिडनी जाने के बाद राधाकृष्णन ने न्‍यू साउथ वेल्‍स का प्रतिनिधित्‍व किया.

जब वो 6 साल के थे तब बाएं हाथ से स्पिन करते थे फिर ऑफ स्पिन करने की भी कोशिश की. जरूरत पड़ने पर वो दाएं हाथ से मध्‍य गति की तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

Tagged:

Delhi Capitals Under 19 World cup 2022 IPL 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.