IPL 2021 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण के शुरू होते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया। इसका मतलब है कि अगले सीजन में बैंगलोर की टीम किसी और की अगुआई में खेलती दिखाई देगी।
वैसे अभी तक तो कोहली की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी वो और बेहतर करने की कोशिश कर रही है। वैसे यह सीजन सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि कई और आईपीएल कप्तानों का यह अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है। आज हम सभी आईपीएल कप्तानों के बारे में बताएंगे और वक्त बताएगा कि अगले सीजन में कौन कप्तान बना रहेगा और कौन नहीं।
ये हैं सभी टीमों के कप्तान
1. महेंद्र सिंह धोनी
IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही सबसे बुद्धिमान कप्तान रहे हैं। उनकी अगुआई में टीम ने कुल तीन बार आईपीएल का ख़िताब जीता है। वैसे अभी तक सबसे ज्यादा 212 मैच खेल चुके धोनी ने विकेट के आगे और पीछे, दोनों ही जगह से टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किए हैं। लेकिन, अब वो 40 साल के हो चुके हैं और साथ ही यह आईपीएल उनका अंतिम माना जा रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अगले साल हमे एक नया चेन्नई टीम का कप्तान दिख सकता है।