IND vs AUS: वसीम जाफ़र ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले चुनी भारत की प्लेइंग-XI, इन 2 सीनियर खिलाड़ियों को किया बाहर
Published - 16 Feb 2023, 09:51 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीत कर टीम इंडिया (Team India) अपने विजयरथ को जारी रखना चाहेंगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले मैच की हार को भुलाकर दूसरे मैच में अच्छा खेल दिखाने को तैयार है।
लेकिन, इसी बीच भारतीय टीम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है। जिसमें टीम इंडिया के दो धुंरधर खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
गिल और रोहित को चुना सलामी बल्लेबाज
शुक्रवार से बॉर्डर गावस्कर टॉफी (Team India) की जंग का दूसरा और अहम मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिए सभी फैंस अपनी नजरे मैदान और घर पर टीवी के सामने लगा कर बैठे है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने हॉम ग्राउंड पर लगभग 5 साल के बाद टेस्ट मैच खेलने वाले है।
ऐसे में पूव क्रिकेटर वसीम जाफर ने मैच से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित और गिल को टीम में जगह दी है। जबकि अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी दूसरे मैच में बल्लेबाज की कमान संभाल सकते है।
मिडिल ऑर्डर में होंगे यह खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर की कमान संभालने वाले है। वहीं इस मैच के जरिए अय्यर टीम इंडिया में अपनी वापसी करेंगे। वहीं पहले मुकाबले में डेब्यू करने के बाद नाकाम साबित हुए मिस्टर 360 प्लेयर सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इसी बीच विकेट कीपिंग का जिम्मा युवा खिलाड़ी केएस भरत के हाथो में सौपी गई है। इसी कड़ी में हर फैंस की निगाह किंग कोहली पर रहने वालीहै। उन्होंने अपनी हॉम टाउन पर अभी तक 3 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतकीय पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 467 रन भी निकले है।
ये तीन ऑलरउंडर को मिलेगी टीम में जगह
पिछले मुकाबले मे टीम इंडिया (Team India) के तीनों ऑलराउंडर आर अश्विन, रविद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल ने कंगारू टीम के गेंदबाजो और बल्लेबाजो की धज्जियां उड़ा कर रख दी थी। इस मैच में हरफनमौला खिलाड़ी जड्डू को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।
इसके अलावा अश्विन ने दूसरी और पहली पारी में मिलकर 8 विकेट चटके थे। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं पटेल ने 84 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हालांकि, इस दौरान वह 16 रनों से अपने शतक से चूक गए थे।
शमी और सिराज के हाथ में होगी तेज गेंदबाजी की कमान
भारतीय टीम (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टीम की कमान संभालते हुए नजर आने वाले है। इस मैच में एक बार फिर से दोनो तेज गेंदबाज अपनी कहर परपाती गेंदबाजी से कंगारू खिलाड़ियों के परखच्चे उड़ा सकते है। दोनो ने पिछले मैच में भारत को पहली पारी में शानदार शुरूआत दिलाई थी। जिसकी बदौलत कंगारू टीम 177 रनो पर सिमट गई थी।
Tagged:
team india ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023 wasim jaffer