WI vs IND: वसीम जाफर ने की बड़ी भविष्यवाणी, पहले ODI में इस खिलाड़ी को मिल सकती है डेब्यू कैप

Published - 21 Jul 2022, 11:21 AM

Ruturaj Gaikwad

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना ​​है कि महाराष्ट्र और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार (22 जुलाई) से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में कप्तान शिखर धवन के साथ अपना वनडे डेब्यू करना चाहिए। जाफर ने कहा कि एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रुतुराज का लिस्ट ए रिकॉर्ड प्रभावशाली है। आइए जानते हैं कि रुतुराज को लेकर वसीम का और क्या कहना है....

Ruturaj Gaikwad को लेकर जाफ़र ने दिया बयान

Ruturaj Gaikwad

टीम इंडिया को शुक्रवार यानी 22 जुलाई से वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ वनडे मैच खेलना है। ये तीन मैच की वनडे सीरीज है। इस सीरीज के लिए टीम रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को नियुक्त किया गया है।

रोहित की अनुपस्थित में सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन सा खिलाड़ी शिखर के साथ ओपनिंग करेगा। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के ओपनर को लेकर पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। भविष्यवाणी करते हुए वसीम ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा,

"मुझे लगता है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को वनडे में डेब्यू करना चाहिए और वेस्टइंडीज टूर पर कप्तान शिखर धवन के साथ उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के 5 पारियों में 4 शतक बनाए हैं। वहीं, ऋतुराज के उतरने पर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी बना रह सकता है।"

Ruturaj Gaikwad ने घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम

Ruturaj Gaikwad-Team India

रुतुराज का घरेलू क्रिकेट में बेहद बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने बल्ले से खूब रन निकाले थे। अपने विस्फोटक प्रदर्शन की वजह से ही गायकवाड़ ने टीम इंडिया में जगह बनाई। वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे बड़े मैच विजेता के रूप में भी उभरे।

इस युवा खिलाड़ी ने 64 लिस्ट ए खेलों में 54.73 के औसत और 100.09 के स्ट्राइक रेट से 3,284 रन बनाए हैं। गायकवाड़ आईपीएल 2021 में दमदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने 16 मैचों में 45.35 के औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती।

Ruturaj Gaikwad हैं बड़ी पारी खेलने के लिए माहिर

Ruturaj Gaikwad

रुतुराज गायकवाड़ बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। रुतुराज के पास वह कला है जिससे वह कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल सकते हैं। टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ हमेशा से ही मशहूर हैं। ऋतुराज शिखर धवन के साथ नई ओपनिंग जोड़ी बन सकते हैं। वह शिखर धवन की कप्तानी में वनडे डेब्यू भी कर सकते हैं। वेस्टइंडीज दौरे पर अगर ऋतुराज बेहतरीन खेल दिखाते हैं तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह मिल सकती है।

Tagged:

team india Ruturaj Gaikwad indian cricket team wasim jaffer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.