सिर्फ रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया है विश्व क्रिकेट में ये कारनामा, आस पास भी नहीं है कोई दूसरा

Published - 13 Mar 2024, 06:51 AM

REPORTS: Rohit Sharma होंगे T20 टीम के कप्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे Virat...

T20 World Cup 2021 में विराट कोहली की अगुआई वाली Indian Cricket Team को विजेता के तौर पर देखा जा रहा था। लेकिन, पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की तरफ कदम बढ़ा चुकी थी। इन दो मैचों के बाद भारतीय खिलाड़ियों का अलग ही रूप देखने को मिला, पहले तो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और फिर सिर्फ 6.3 ओवर में ही मैच जीत भी लिया।

सिर्फ इतना ही नहीं दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। यहां तक कि नामीबिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 International Cricket) में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए और टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में ऐसा करने वाले कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए चलिए इसी सिलसिले में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 3 हजार रन बनाए हैं।

इन दो बल्लेबजों ने बनाए हैं तीनों प्रारूपों में 3 हजार रन

1. विराट कोहली (Virat Kohli)

Virat Kohli resignation ODI captaincy, T20 Cricket
Virat Kohli resignation ODI captaincy

वर्तमान Cricket में रन मशीन कहे जाने वाले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन ही किया है। 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में पदार्पण करने वाले कोहली ने अभी तक कुल 96 टेस्ट मैच, 254 एकदिवसीय और 95 टी20 (T20 Cricket) मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और वर्तमान के सभी बल्लेबाजों से बहुत ही ज्यादा दूर निकल गए।

बता दें कि अगर उनके रन की बात करें तो टेस्ट मैचों में कोहली ने 51.08 की औसत के साथ 7765 रन बनाए हैं और 59.07 की औसत के साथ वनडे में 12169 रन तथा टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) में सबसे पहले 52.04 की औसत के साथ सबसे पहले 3227 रन बनाए हैं। बता दें कि कोहली वर्तमान Cricket में इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो 70 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं।

2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit Sharma, T20 Cricket
Rohit Sharma in action during afghanistan match in t20 world cup

Indian Cricketer Team के विध्वंसक सलामी बल्लेबाज व सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और तब से लेकर अभी तक मैच जिताऊ प्रदर्शन ही किया है। बता दें कि पहले तो वो मध्यकम का ही हिस्सा थे, लेकिन 2013 में जब उन्होंने सलामी बल्लेबज की भूमिका निभानी शुरू की तब से हमें एक नया ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दिखाई दिया।

बता दें कि रोहित ने अभी तक 43 टेस्ट, 227 एकदिवसीय और 116 टी20 (T20 Cricket)) मैच खेले हैं। सह ही आपको यह भी बता दें कि उन्होंने 46.87 की औसत से 3047 रन टेस्ट में, 48.96 की औसत से 9205 रन एकदिवसीय में और 32.66 की औसत से 3038 रन T20 Cricket में बनाए हैं। साथ ही यह भी जान लीजिए कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 International Cricket) में वो इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं।

Cricket News and Updates | Cricket Live Score | Sachin Tendulkar ने ट्विटर के टॉप-50 प्रभावशाली लिस्ट | Venkatesh Iyer को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में देख भड़के Aakash Chopra, | इस खिलाड़ी को जगह न मिलने पर भड़के Harbhajan Singh

Tagged:

Virat Kohli T20 Cricket indian cricket team cricket Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.