विराट कोहली की तस्वीर क्लिक करते नजर आईं अनुष्का, KL राहुल के साथ वायरल हो गई आथिया की फोटो

Published - 31 Jul 2021, 09:27 AM

Virat kohli-Anushka

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने साथी खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड में है. आगामी 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन, उससे पहले सभी खिलाड़ी ब्रिटेन की गलियों में अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

पति के साथ नजर आईं पत्नी अनुष्का

Virat kohli

दरअसल कुछ दिन पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच के लिए डरहम पहुंची थी. अभ्यास मैच खत्म होने के बाद अब कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ टीम के और कई खिलाड़ी अपनी फैमिली के साथ डरहम की वादियों में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में कप्तान के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका भी दिखाई दे रही हैं.

हाल ही में केएल राहुल ने विराट कोहली (Virat Kohli), इशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल और उमेश यादव के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है. जिसमें ये सभी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. तो वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए के एक तस्वीर शेयर की है.

केएल राहुल के साथ आथिया की भी वायरल हुई तस्वीर

अनुष्का ने जो फोटो साझा की है उसमें वो केएल राहुल अथिया शेट्टी (KL Rahul or Athiya Shetty) के साथ दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा और सभी खिलाड़ी अपनी पत्नियों के साथ दिखाई दे रहे हैं. ये बात किसी से नहीं छिपी है कि, राहुल बीते काफी लंबे वक्त से अथिया को डेट कर रहे हैं. लेकिन, इन दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है.

केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, 'राइट स्वाइप करो.' दूसरी तस्वीर में अथिया शेट्टी, अनुष्का शर्मा, इशांत की पत्नी प्रतिमा सिंह और तान्या वाधवा नजर आ रही हैं. इनके सामने विराट, राहुल और बाकी साथी खिलाड़ी भी पोज देते हुए पिक्चर में कैद हुए हैं.

अनुष्का ने तस्वीर साझा कर दिया शानदार कैप्शन

इतना ही नहीं राहुल, विराट कोहली (Virat Kohli), ईशांत, मयंक और उमेश इंग्लैंड की सड़कों बनी सीढ़ियों के सामने भी अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने तो अपने अकाउंट से तस्वीर साझा करते हुए एक फिल्मी कैप्शन से सभी का दिल जीत लिया है. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, "डर हम साथ साथ हैं." (Dur'Hum' Saath Saath Hai")

Tagged:

विराट कोहली आथिया शेट्टी केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 अनुष्का शर्मा
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.