सौरव गांगुली का बड़ा बयान विराट कोहली की वजह से इस खिलाड़ी को मिली थी टी20 विश्व कप में जगह

Published - 18 Dec 2021, 11:08 AM

Virat Kohli, BCCI

T20 World cup 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. मजबूत इंडियन टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी. इस वर्ल्डकप में भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 4 सालों के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने इस पुरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी का नमूना दिखाया. जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलु टी20 के लिए भी टीम में शामिल किया गया.

अश्विन (Ravichandran Ashwin) का खेल के इस फॉर्मेट में इतने लम्बे समय तक टीम से बाहर रहने के पीछे टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ उनकी मतभेद की खबरों को कारण बताया जाता रहा हैं. हालाँकि अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly)ने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं.

विश्‍व कप के लिए विराट कोहली उन्‍हें टीम में चाहते थे: सौरव गांगुली

Ravichandran Ashwin

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने खुलासा किया कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप के लिए अश्विन (Ravichandran Ashwin) को टीम में रखना चाहते थे. गांगुली ने खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) से बातचीत में कहा कि मुझे भरोसा नहीं था कि आर अश्विन दोबारा कभी लिमिडेट ओवर टीम का हिस्सा बनेंगे या नहीं. लेकिन विश्‍व कप के लिए विराट कोहली उन्‍हें टीम में चाहते थे और जो भी मौका उन्‍हें मिला, उसका इस गेंदबाज ने पूरा फायदा उठाया और शानदार प्रदर्शन किया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन (Ravichandran Ashwin), हरभजन सिंह के 417 टेस्ट विकेट से आगे निकल गए. अब वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. कई बार ऐसा भी हुआ है जब अश्विन को बिना किसी ठोस कारण के प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान भी ऐसा ही हुआ था.

शानदार रही अश्विन की वापसी

Ravichandran Ashwin

बता दें कि अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टी20 विश्व कप के 3 मैच में 6 विकेट लिए थे. फिर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. सौरव गांगुली ने आगे कहा कि हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है. कानपुर टेस्‍ट के बाद कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का भी बयान आया था कि उन्‍होंने अश्विन को ऑल टाइम ग्रेट गेंदबाज बताया. अश्विन की प्रतिभा तलाशने के लिए आपको रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं. मैंने जो देखा, उसी आधार पर तारीफ की है.

अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 14 विकेट लिए थे. उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था.

Tagged:

Virat Kohli Boria Majumdar Rahul Dravid Ravichandran Ashwin saurav ganguly T20 World Cup 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.