IND vs WI: रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं खेलेंगे विराट कोहली, कुलदीप की वापसी और इस युवा को मिला पहला मौका

Published - 26 Jan 2022, 03:48 PM

Virat Kohli and Rohit Sharma fights

(Virat Kohli) : Team India vs West Indies के बीच अगले महीने 3-3 मैचों की वनडे और T20I सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज के शुरु होने से पहले सभी को भारतीय टीम का इंतजार है। साउथ अफ्रीका के खराब दौरे के बाद कई खिलाड़ियों के बाहर, तो कईयों को मौका मिल सकता है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) हिस्सा नहीं होंगे। वहीं रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।

Virat Kohli नहीं होंगे WI सीरीज का हिस्सा

virat kohli

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पूर्व भारतीय कप्तान Virat Kohli को ब्रेक दिया जा सकता है। दरअसल, साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद कोहली ने अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़कर सभी को हैरानी में डाल दिया था। कप्तानी छोड़ने के बाद उनके BCCI के साथ मतभेद की खबरें भी सामने आई थी।

विराट को लेकर कई तरह के सवालिया निशान भी खड़े किए गए। अब अगर वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कोहली को आराम दिया जाता है या वह खुद बोर्ड से आराम मांगते हैं तो हैरानी वाली बात नहीं होगी। देखने वाली बात है कि क्या Virat Kohli एक बार फिर रोहित की कप्तानी में खेलते नजर नहीं आएंगे।

कुलदीप - बिश्नोई को मिलेगा मौका

साउथ अफ्रीका के खराब दौरे के बाद ये बात तय है कि भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। न्यूज एजेंसी PTI की मानें, तो वेस्टइंडीज सीरीज में कुलदीप यादव की वापसी होगी और युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को मेडेन कॉल-अप मिलेगा। बिश्नोई ने आईपीएल में और फिर घरेलू स्तर पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। यही कारण है कि आईपीएल की नई लखनऊ सुपर जाइंट्स ने भी उन्हें अपने साथ जोड़ा है।

तो वहीं कुलदीप यादव के पास 7 टेस्ट, 65 वनडे और 23 T20I मैच खेलने का अनुभव है। इसमें उन्होंने क्रमश: 26 टेस्ट, 107 वनडे और 41 T20I विकेट लिए हैं। कुलदीप पिछले काफी वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। पिछली बार उन्हें श्रीलंका दौरे पर साल 2021 में मौका मिला था, जब भारत की सीनियर खिलाड़ियों से सजी टीम इंग्लैंड दौरे पर थी और युवा खिलाड़ियों से तैयार 'B' टीम श्रीलंका दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरीज खेलने गई थी।

यहां देखें भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का पूरा शेड्यूल

6 फरवरी- पहला वनडे, अहमदाबाद
9 फरवरी-दूसरा वनडे, अहमदाबाद
11 फरवरी-तीसरा वनडे, अहमदाबाद

भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का शेड्यूल
16 फरवरी- पहला टी-20, कोलकाता
18 फरवरी-दूसरा टी-20, कोलकाता
20 फरवरी-तीसरा टी-20, कोलकाता

Tagged:

Virat Kohli IND vs WI ravi bishnoi kuldeep yadav team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.