विराट कोहली ने बताया क्यों अब वो कभी नहीं छोड़ेंगे आरसीबी

Table of Contents
भारतीय कप्तान विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शुरू से ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ही टीम के साथ हैं. 2008 में 18 साल की उम्र से वह लगातार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथ हैं. और विराट का ये भी कहना है कि वो कभी भी आरसीबी की टीम को नहीं छोड़ेंगे.
गौरतलब है कि विराट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि इसके बावजूद कोहली अभी तक अपनी टीम को खिताब नहीं जिता पाए हैं.
जब तक खेलूँगा आरसीबी की टीम नहीं छोडूंगा
दरअसल 2009 और 2016 में दो बार विराट कोहली की टीम आरसीबी फाइनल में पहुंची है, लेकिन खिताब की जगह उनके हाथ वह बॉन्ड लगा, जिसके अनुसार वह दूसरी किसी टीम में नहीं जा सकते थे. विराट कोहली ने हाल ही में आरसीबी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कहा,
''12 साल की यह यात्रा शानदार रही है. हम सब चाहते हैं कि आईपीएल खिताब हमारी झोली में आए. हम तीन बार उसके करीब पहुंचे, लेकिन हासिल नहीं कर पाए. यह हम सबका मिला जुला सपना है. सीजन अच्छा गुजरे या बुरा, लेकिन आप भावुक होते हैं. जब तक मैं आईपीएल खेलूंगा, तब तक आरसीबी को नहीं छोड़ूंगा.''
5 महीने बाद मैदान में उतरे हैं विराट कोहली
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट बिना दर्शकों के बायो बबल में खेला जाना है. खिलाड़ी कई महीनों बाद मैदान पर उतर रहे हैं. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने भी तकरीबन पांच महीने बाद बल्लेबाजी की.
ऐसे में उन्होंने कहा था कि शुरुआत में वह थोड़ा डरे हुए थे और नर्वस थे, लेकिन अब विराट के शॉट्स देखकर लगता है कि वह अपने रंग में लौट आए है.
पिछले सीजन नहीं चला था विराट का बल्ला
विराट ने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैचों में 33.14 की औसत से 464 रन बनाए थे. आईपीएल में अबतक विराट 177 मैचों में 37.84 की औसत से 5412 रन बना चुके हैं. विराट आईपीएल में 5 शतक और 36 अर्धशतक जड़ चुके हैं. आरसीबी को इस साल विराट कोहली और ओने सभी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
आरसीबी की पूरी टीम इस तरह हैं:
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोशुआ फिलिप, शहबाज अहमद, गुरुकीरत सिंह मान, पवन देशपांडे, मोइन अली, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, इसुरु उडाना, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, एडम जांपा, डेल स्टेन.
Tagged:
आईपीएल 2020 आरसीबी विराट कोहली