भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया था. उसके बाद टीम इंडिया को नए उत्तराधिकारी के रूप में रोहित शर्मा को चुना गया. फिलहाल वह तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं विराट कोहली टीम का हिस्सा है, लेकिन वह नेतृत्व नहीं कर सकते हैं.
कई खिलाड़ियों को किंग कोहली की कप्तानी में एक पहचान मिली, लेकिन हालांकि, कुछ अन्य ऐसे भी थे जिन्हें कोहली के नेतृत्व में पर्याप्त मौके नहीं मिले और उनका करियर प्रभावित हुआ. यहां हम बात कर रहे हैं ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों की जिनका करियर विराट कोहली ने बर्बाद कर दिया.
1. राहुल चाहर
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज राहुल चाहर (Rahul Chahar) का लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं. उन्होंने कोहली कप्तानी में टीम इंडिया के टी20 में डेब्यू किया था. वह पिछले साल टी20 विश्व कप में टीम का हिस्सा थे. चाहर ने भारतीय टीम के लिए 6 टी20 और 1 वनडे मैच खेला है.
जिसमें उन्होंने क्रम अनुसार टी20 में 7 और वनडे में 3 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि, अपने छोटे कार्यकाल के बाद, वह पूरी तरह से राष्ट्रीय टीम से गायब हो गए. अब, राहुल चाहर को अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए टीम में भी नहीं चुना जाता है.