ICC ने इस भारतीय खिलाड़ी के छक्के को चुना टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन शॉट, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे दंग

Published - 15 Nov 2022, 01:11 PM

ICC ने इस भारतीय खिलाड़ी के छक्के को चुना टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन शॉट, VIDEO देख आप भी रह जाए...

ICC ने इस भारतीय खिलाड़ी के छक्के को चुना टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बेहतरीन शॉट, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे दंग∼

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया था. इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान की टीम को हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया. वर्ल्ड कप के समापन के बाद अब आईसीसी ने टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन शॉट की घोषणा करते की है जो पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जरा भी पसंद नहीं आने वाला है. आईसीसी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के शॉट को बेस्ट शॉट घोषित किया है.

ICC ने Virat Kohli के शॉट को बताया 'बेस्ट'

Virat Kohli

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहले मुकाबला 23 अक्टूबर में खेला गया था. सुपर 12 स्टेज के इस मुकाबले में भारत को पिछले वर्ल्ड कप की हार का बदला लेना था जिसमें भारतीय टीम सफल रही. पाकिस्तान के 160 रन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारतीय बल्लेबाजों ने पारी की शुरुआत काफी खराब की लेकिन नंबर तेने पर आये विराट कोहली (Virat Kohli) ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए टीम को आखरी ओवर में शानदार जीत दिलवाई.

अपनी पारी के दौरान कोहली ने बेहद ही शानदार शॉट्स लगाये लेकिन 19 वें ओवर में हैरिस रऊफ की गेंद पर जो शानदार छक्के लगाए वो यादगार रहे. आईसीसी ने भी कोहली के सामने की तरफ लगाए गए छक्के को टूर्नामेंट का सबसे आकर्षक शॉट का खिताब दिया है.

नाजुक मौके पर आया था ये बेहतरीन शॉट

सुपर-12 के अपने पहले मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ था. इस मुकाबले में पाकिस्तान के 159 रनों के जवाब में टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने हारिस रऊफ के 18.5 और 18.6 ओवर में दो जोरदार छक्के जड़ दिये. रऊफ ने पांचवी गेंद पर धीमी डाली जिसे कोहली ने खींचकर छक्के में तब्दील कर दिया. हालांकि दबाव में मारे गये छक्के को देखकर सभी हैरान थे. लेकिन कोहली के इसी छक्के से भारतीय टीम की मैच में वापसी हुई थी अन्यथा टीम की हार नजर आ रही थी.

Virat Kohli का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

Virat Kohli

भारतीय टीम के स्तर प्लेयर विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली ने टूर्नामेंट के दौरान 6 मैचों में 98.67 की औसत से 296 रन बनाए थे. कोहली ने 6 में से चार मुकाबलों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 12 स्टेज में उनकी मैच विनिंग पारी को कौन ही भूल सकता है. कोहली ने 6 मैचों में 82*, 62*, 12, 64*, 26, और 50 रन की शानदार पारियाँ खेली है. इससे दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 8 छक्के भी निकले है.

Tagged:

Virat Kohli IND vs PAK Video icc T20 World Cup 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.