विनोद कांबली ने याद दिलाई 34 साल पुरानी बात, 24 फरवरी को इसलिए बताया खास दिन, क्योंकि...

Published - 25 Feb 2022, 08:28 AM

विनोद कांबली ने याद दिलाई 34 साल पुरानी बात,  24 फरवरी को इसलिए बताया खास दिन, क्योंकि...

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली (Vinod kambli) ने क्रिकेट जगत से जुड़ी 34 साल पुरानी बात से याद किया हैं. वही दूसरी और भारतीय टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा ने भी मेहमान टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज किया हैं. विनोज कांबली (Vinod kambli) ने 24 फरवरी को खास दिन बताते हुए सोशल मीडिया पर एक स्पेशन पोस्ट लिखा हैं.

24 फरवरी का है क्रिकेट से स्पेशल कनेक्शन

Vinod kambli

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 24 फरवरी को को खास दिन माना जाता है. क्योंकि इस दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड दर्ज हुए. भारतीय क्रिकेट नजरिए से इस दिन को काफी स्पेशल माना जाता हैं. जिसका जिक्र भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोज कांबली (Vinod kambli) ने सोशल मीडिया पर किया हैं. उन्होंने कहा कि

"इस दिन को 34 साल हो गए हैं मैंने और सचिन तेंदुलकर ने हैरिस शील्ड ट्रॉफी में रिकॉर्ड 664 रनों की साझेदारी की थी संयोग से आज ही के दिन सचिन ने 2010 में वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था निश्चित रूप से 24 फरवरी की तारीख क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन दिनों में से एक है मेरे फेवरेट क्रिकेटर और व्यक्ति सचिन तेंदुलकर"

विनोद कांबली का क्रिकेटिंग करियर

vinod-kambli

विनोद कांबली (Vinod kambli) को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का सबसे करीबी कहा जाता है क्योंकि इन दोनों शुरूआत मे भारत के लिए एक साथ काफी मैच खेले हैं.विनोद कांबली ने 17 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर के साथ हैरिस शील्ड ट्रॉफी में 664 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की थी. उस मैच में कांबली ने 349 रन और सचिन ने 326 रन बनाए थे. इस मुकाबले में कांबली ने 37 रन देकर 6 विकेट भी झटके थे.उन्होंने महज 21 साल की उम्र में अपने पहले 7 टेस्ट में 2 दोहरे शतक और 2 शतक ठोके थे. यह आंकड़े बतौर बल्लेबाज कांबली की काबिलियत साबित करने के लिए काफी हैं. इसके बावजूद 2 साल में ही उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया.

विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट के अलावा 104 वनडे मैच भी खेले हैं. टेस्ट में कांबली ने 1,084 रन बनाए हैं. जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 2477 रन अपने नाम किये. अक्टूबर 2000 में कांबली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था.

Tagged:

team india Vinod Kambli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.