विडियो: नेहरा के सन्यास के बीच धोनी को भूले लोग,अगर धोनी ने मैच के दौरान नहीं दिखाई होती ये बिजली सी तेजी तो बदल सकता है मैच का परिणाम

Published - 02 Nov 2017, 10:22 AM

खिलाड़ी

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच कल पहला टी-20 मैच दिल्ली में खेला गया. इस मैच में कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. वही इस मैच में भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

भारत ने हासिल की जीत

photo credit: bcci

भारतीय बल्लेबाजों ने आशीष नेहरा के आखिरी मैच को यादगार बनाने की कोई भी कसर नही छोड़ी.भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 158 रन की यादगार पारी खेली. इस दौरान धवन 80 रन बना के आउट हो गए.वही रोहित ने भी इस मैच में 80 रन की पारी खेली. भारत ने इन दोनों बल्लेबाजों की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से 202 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

phote credit: bcci

इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैण्ड के बल्लेबाज़ शुरू से दबाव में आ गए. टीम के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल सिर्फ 4 रन बना आउट हो गए. वही मुनरो भी 7 रन बना के आउट हो गए. इन दो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कीवी बल्लेबाज़ दबाव में आ गए. जिससे वो पुरे मैच में बाहर नही आ सके. कीवी टीम 20 ओवर में सिर्फ 149 रन ही बना सकी .

photo credit: bcci

धोनी ने एक बार फिर से की बिजली की रफ़्तार से स्टम्पिंग

photo credit: bcci

पारी के 15 ओवर में टॉम लाथम ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. इस दौरान वो गेंद पूरी से मिस कर गए. जिसके बाद धोनी ने एक बार फिर से विकेट के पीछे अपनी कलाकारी दिखाते हुए लाथम को स्टंप कर दिया.

https://twitter.com/84107010ghwj/status/925762853340155905?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fwp-admin%2Fpost.php%3Fpost%3D153876%26action%3Dedit

Tagged:

MS Dhoni tom latham India
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.