veda krishnamurthy sister

कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर की चपेट में सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि कई बड़ी हस्तियां भी आ रही हैं. क्रिकेट जगत में भी इसकी मार खिलाड़ियों पर लगातार जारी है. इसी बीच भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda krishnamurthy) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उन्होंने एक साथ परिवार के दो लोगों को खो दिया है. इसकी जानकारी महिला क्रिकेटर ने खुद फैंस को दी है.

क्रिकेटर वेदा के घर टूटा दुखों का पहाड़

Veda krishnamurthy

दरअसल वेदा कृष्णमूर्ति (Veda krishnamurthy) की 45 वर्षीय बहन वत्सला का कोरोना संक्रमित होने की वजह से बीते बुद्धवार को निधन हो गया. इससे पहले ही ऑलराउंडर खिलाड़ी वेदा ने कोरोना के कारण अपनी मां चेलुवम्बा देवी को खो दिया था. मां के निधन के बारे में उन्होंने बीते महीने 24 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिए दी थी. इस बारे में जानकारी देते हुए वेदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अंकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि,

“मेरी अम्मा के निधन पर लोगों के जो संदेश मिल रहे हैं, उनका मैं सम्मान करती हूं. आप यह कल्पना कर सकते हैं कि अम्मा के साथ मेरा परिवार सब कुछ गंवा चुका है. अब हम अपनी बहन के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मेरा टेस्ट निगेटिव है. जो भी इस स्थिति से गुजर रहे हैं. उनका दर्द मैं समझ सकती हूं और उनके लिए प्रार्थना करती हूं”.

मां के बाद क्रिकेट की बहन का भी हुआ निधन

WhatsApp Image 2021 05 06 at 2.28.36 PM

हालांकि मां के निधन की खबर से अभी तक क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda krishnamurthy) अभी तक उभरी भी नहीं थीं कि, एक बार फिर उनके घर में शोक की लहर दौड़ गई. मां के बाद महिला क्रिकेटर की बहन वत्सला ने भी पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया है. कोरोना ने वेदा के परिवार को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया है.

ऑलराउंडर वेदा ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में 48 वनडे खेले हैं, जिसमें 25.90 की औसत से कुल 829 रन बनाए हैं. साथ ही 66 विकेट भी चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 76 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 18.61 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 875 रन बनाए हैं, और 12 विकेट झटके हैं.

टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुकी हैं वेदा

WhatsApp Image 2021 05 06 at 2.31.39 PM

वेदा कृष्णमूर्ती (Veda krishnamurthy) ने बीते साल ही मार्च 2020 में वुमन्स टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था. मेलबर्न में खेले गए इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को 85 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. फिलहाल करोना के चलते महिला क्रिकेटर को एक के बाद एक दो बड़े झटके लगे हैं.