भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड सीरीज के शुरु होने से पहले एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। खबर आ रही है कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती(Varun Chakravarthy) दूसरी बार भी बीसीसीआई द्वारा लिए गए फिटनेस टेस्ट को पास नहीं कर सके हैं, जिसके चलते अब वह टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज टी नटराजन के भी टी20 सीरीज में हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है।
Varun Chakravarthy हुए T20I सीरीज से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच मैचों की T20I सीरीज खेलनी है। सीरीज के शुरु होने से पहले ही मिस्ट्री स्पिनर Varun Chakravarthy दूसरी बार मिले मौके को भी भुना नहीं पाए। जी हां, वह लगातार दूसरी बार भी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं और इसी कारण वह सीरीज से बाहर हो गए हैं।
आईपीएल में शानदार गेंदबाजी के दम पर 17 विकेट लेने वाले Varun Chakravarthy को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20आई सीरीज के लिए भी सिलेक्ट किया गया था, लेकिन चोट के कारण वह टीम से बाहर हुए थे। जिसके बाद वह एनसीए में फिटनेस हासिल करने के बाद दोबारा स्क्वाड में चुने गए, लेकिन वह यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके।
राहुल चाहर को मिल सकता है मौका
वरुण चक्रवर्ती के टीम से बाहर होने के बाद माना जा रहा है कि स्पिनर राहुल चाहर को टीम इंडिया की ओर से टी20 सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। चाहर भारतीय क्रिकेट टीम में पहले से ही रिजर्व स्पिनर के रुप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने राहुल चाहर को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। लेकिन क्योंकि वह स्टैंडबाई पर हैं, तो ऐसे में उन्हें मौका मिलने की पूरी उम्मीद हैं। राहुल भारत के लिए 1 टी20 आई मैच खेल चुके हैं। वहीं आईपीएल 2020 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 15 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे।
टी नटराजन के खेलने पर भी है संदेह
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन के भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने पर संदेह है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करने वाले नटराजन को घुटने और कंधे पर चोट लगी है। जिसके चलते अब वह T20I सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। एएनआई से बात करते हुए सूत्र ने कहा,
”नटराजन को घुटने में चोट लगी है इसके अलावा उसका कंधा भी चोटिल है ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में उसका खेलना तय नहीं है। हालांकि वह इससे उबरने की कोशिश में हैं।”