T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की ताकत हुई अधूरी! वीज़ा ना मिलने पर ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे यह 2 भारतीय खिलाड़ी
Published - 11 Oct 2022, 12:33 PM

Table of Contents
Umran Malik: ऑस्ट्रेलिया मे टी-20 विश्व कप 2022 की प्रबल दावेदार माने जा रही भारतीय टीम को 2 तगड़े झटके लग गए हैं। टीम में शामिल 2 तेज गेंदबाजों को वीजा न मिलने के कारण ऑस्ट्रेलिया पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ भारतीय टीम विश्व कप जीतने के इरादे से वार्मअप मुकाबलो में मेहनत कर रही है तो वहीं दूसरे तरफ इस खबर ने कप्तान रोहित शर्मा की परेशानी बढ़ा दी है। चलिए जानते हें उन दो खिलाड़ियों के बारे में जिनका ऑस्ट्रेलिया पहुंचना मुश्किल हो गया है।
उमरान मलिक (Umran Malik) को वीजा नहीं मिला
बीसीसीआई ने टीम की प्रैक्टिस के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन वीजा न मिलने के कारण ऑस्ट्रेलिया जाने में उन्हें विलम्ब हो रहा हैं। रिपोर्ट की माने तो उमरान (Umran Malik) का वीजा 12 तारीख के आस-पास कंफर्म हो सकता है।
जिसके चलते बीसीसीआई ने उमरान (Umran Malik) को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू कश्मीर की तरफ से खेलने की इजाजत दे दी है। हालांकि ये अभी कंफर्म नहीं हुआ है कि उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर की तरफ से कितने मुकाबले खेलेंगे। लेकिन मेघालय के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उमरान मलिक मोहाली रवाना हो चुके हैं।
कुलदीप सेन को भी नहीं मिला वीजा
एक रिपोर्ट की माने तो उमरान (Umran Malik) के अलावा टीम के दूसरे नेट तेज गेंदबाज के तौर पर कुलदीप सेन को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें भी वीज़ा ना मिलने के कारण ऑस्ट्रेलिया रवानगी में देरी हो रही है। वहीं अभी तक बीसीसीआई की तरफ से स्पष्ट नहीं किया गया है कि कुलदीप सेन राजकोट में राजस्थान के खिलाफ मध्यप्रदेश की तरफ से खेलेंगे या नहीं।
तीनों खिलाड़ियों की 12 को हो सकती है रवानगी
टीम इंड़िया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टी-20 विश्व कप की टीम में स्टैंड बाय के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वहीं अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में सिराज अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनड़े सीरीज का हिस्सा हैं। ख़बरों की माने तो सिराज 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। साथ ही नेट गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल कुलदीप सेन और उमरान मलिक (Umran Malik) भी उसी दिन रवाना हो सकते हैं।
Tagged:
india cricket team Umran malik T20 World Cup 2022 Kuldeep Sen