यूएई में दोबारा आईपीएल कराने के मिले बड़े संकेत, नीलामी के बाद होगा फैसला
Published - 28 Jan 2021, 11:42 AM

Table of Contents
आईपीएल 2021 की तैयारियां शुरू हो चुकी है, लेकिन उससे पहले सभी फ्रेंचाजियों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही नीलामी से जुड़ी डेट का भी ऐलान हो गया है. लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि, आईपीएल का आयोजन भारत में ही होगा या फिर यूएई में करवाया जाएगा.
यूएई में दोबारा से हो सकता है आईपीएल
हालांकि अब इस तरह के संकेत आने लगे हैं कि इस साल भी आईपीएल 2021 का आयोजन यूएई में हो सकता है. दरअसल 18 फरवरी को नीलामी होनी है, लेकिन इसी बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सोर्सेस के हवाले से आ रही खबरों की माने तो, साल 2021 में होने वाले आईपीएल टूर्नामेंट को बीसीसीआई बोर्ड यूएई में करा सकता है.
दरअसल कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते बीते साल भी आईपीएल (2020) का आयोजन यूएई में ही करवाया गया था. ऐसे में नीलामी के बाद आयोजन स्थल पर दोबारा से कॉल आने की संभावना है. जिसके लिए बीसीसीआई सभी विकल्पों के बारे में सोच-विचार कर रहा है.
🚨ALERT🚨: IPL 2021 Player Auction on 18th February🗓️
— IndianPremierLeague (@IPL) January 27, 2021
Venue 📍: Chennai
How excited are you for this year's Player Auction? 😎👍
Set your reminder folks 🕰️ pic.twitter.com/xCnUDdGJCa
यूएई आईपीएल के लिए रहा है सबसे बड़ा विकल्प
हालांकि भारत में ही आईपीएल को कराने की हमेशा से ही प्राथमिकता रही है. लेकिन लॉजिस्टिक्स का भी ध्यान रखना जरूरी है. ऐसे में यूएई बीसीसीआई के लिए एक बड़ा विकल्प रहा है. क्योंकि महामारी के बाद भारत के मुकाबले यहां पर हर तरह की व्यवस्थाएं हैं.
बीते साल ही बीसीसीआई ने एमओयू के साथ सितंबर महीने में एक होस्टिंग कॉन्टैक्ट भी साइन किया था. फिलहाल बीसीसीआई इस बार आईपीएल को भारत में कराने पर ज्यादा जोर दे रहा है.
यूएई के बजाय भारत में इस कंड़ीशन पर हो सकता है आईपीएल
इसके पीछे की बड़ी वजह कहीं न कहीं भारतीय क्रिकेट फैंस भी हैं. जिन्हें स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जा सकती है कि. लेकिन कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए यह निर्णय अगले महीने तक हो सकता है कि कौन आईपीएल का आयोजन किस स्थान पर होगा.
ऐसे में यह कहा जा रहा है कि यदि सब कुछ ठीक होने के बाद आईपीएल 2021 भारत में आयोजित कराया जाता है, और कोरोना से जुड़े बायो बबल काफी कड़े होते हैं तो इंडियन प्रीमियर लीग के लिए ज्यादा से ज्यादा 3 स्टेडियम का चुनाव होगा.
Tagged:
आईपीएल 2021 यूएई