ICC T20 World Cup 2021: टॉस निभाएगी विश्व कप जीतने में अहम किरदार, IPL के पिछले सीजन से सभी टीमों को लेनी होगी सीख

Published - 13 Mar 2024, 07:12 AM

टी20-विश्व-कप (T20 World Cup)

ICC T20 World cup 2021 : टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत हो चुकी है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान(IND vs PAK) के खिलाफ करेगी. इस बार इस मेगा इवेंट का आयोजन यूएई(UAE) और ओमान(OMAN) की धरती पर हो जा रहा है. जहाँ अभी कुछ ही दिन पहले आईपीएल(IPL) के दूसरे लेग के मुकाबलें खेले गए है. मतलब की इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों को कंडीशन की अच्छी समझ हो चुकी है. जोकि इन खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में ख़ासा मदद करगी.

T20 World Cup 2021 में टॉस जीतना होगा अहम्

ICC T20 World Cup 2021

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के पहले राउंड के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. सुपर-12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से यूएई (UAE) में होंगे. इसमें सभी बड़ी टीमें उतरेंगी. टीम इंडिया पहले मुकाबले में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. ऐसे में सभी टीमों को आईपीएल (IPL) के पिछले 2 सीजन के हुए मुकाबलों से सीख लेनी होगी. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में हो रहे हैं. इस दौरान यहां मौसम ठंडा होने लगता है. रात के मैच के ओस पड़ती है. ऐसे में टॉस महत्वूर्ण हो जाएगा. यानी प्लेइंग-11 के अलावा टॉस भी कई मैच के रुख तय कर सकते हैं.

UAE की तीनाें पिच पर तेज गेंदबाज अधिक सफल

T20 World Cup 2021

आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 के रिकॉर्ड को देखें तो यूएई(UAE) की तीनों पिच तेज गेंदबाजों का औसत स्पिन गेंदबाजो से बेहतर रहा है. दुबई में तेज गेंदबाजाें ने 27 की औसत से 285 विकेट लिए. इकोनॉमी 8.34 की रही. वहीं स्पिनर्स दोनों सीजन में 31 की औसत से सिर्फ 130 विकेट ले सके, इकोनॉमी 7.32 की रही. अबुधाबी में तेज गेंदबाजों ने 29 की औसत से 209 विकेट लिए. इकोनॉमी 8.44 की रही.

वहीं स्पिनर्स 33 की औसत से 96 विकेट ही ले सके. इकोनॉमी 7.31 की रही. शारजाह की बात करें तो तेज गेंदबाजों को 25 की औसत से 173 विकेट मिले. इकोनॉमी 8.04 की रही. स्पिनर्स ने 32 की औसत से 72 विकेट लिए. इकोनॉमी 7.66 की रही. तीनों पिच की बात करें तो स्पिनर्स तेज गेंदबाजाें के मुकाबले अधिक कंजूस रहे हैं.

दुबई में 4 मुकाबलें खेलेंगी भारतीय टीम

ICC T20 World Cup 2021

T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया को सुपर-12 के 5 में से 4 मुकाबले दुबई (Dubai) में खेलने हैं, जबकि एक मुकाबला अबुधाबी (Abu dhabi) में. दुबई (Dubai) की पिच को देखें तो यहां बल्लेबाजी आसान रहती है. पिछले 2 आईपीएल(IPL) सीजन की बात करें तो यहां 150 से 160 का औसत स्कोर बना. यहां स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाज अधिक सफल रहे. आईपीएल (IPL) 2020 की बात करें तो पहले हाफ के 15 में से 10 मुकाबले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते. वहीं दूसरे हाफ में 12 में से 10 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हार मिली.

Tagged:

ICC T20 World Cup 2021 UAE oman ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.