TOSS-IND vs SLT20

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आज, रविवार से 3 मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत हो रही है. दोनों टीमों का उद्देश्य पहले मुकाबले में जीत के साथ 1-0 से सारीज पर बढ़त बनाना होगा. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस (Toss) प्रक्रिया को संपन्न किया गया है. जिसका पक्ष श्रीलंका की ओर रहा है. वनडे सीरीज को 2-1 से गंवा चुके दासुन शनाका (Dasun shanaka) की रणनीति टी20 सीरीज पर कब्जा करने की होगी. तो वहीं शिखर धवन (Shikhar dhawan) भी इस श्रृंखला पर जीत हासिल कर अपनी कप्तानी में इतिहास रचना चाहेंगे.

टीम इंडिया का पलड़ा है भारी

TOSS

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच होने वाली ये टी20 सीरीज बेहद रोमांचक होने वाली. क्योंकि, एक ओर भारत वनडे सीरीज में जीत हासिल लंका से भिड़ने जा रहा है. वहीं अंतिम मैच को जीतकर विरोधी टीम का भी मनोबल बढ़ा है. लेकिन, दोनों के बीच खेले गए अब 19 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले की बात करें तो भारत का पलड़ा मेजबान पर भारी रहा है. टीम इंडिया ने जहां 13 मुकाबले में जीत दर्ज की है तो वहीं श्रीलंका को सिर्फ 5 मैच में कामयाबी मिली है. जबकि 1 मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका है.

इस आंकड़े से आप इस बात का अंदाजा लगा सकता हैं कि, मेहमान टीम श्रीलंका पर कितनी हावी है. इसके अलावा दोनों टीमों की तुलना करें तो भारत के पास ज्यादा मैच विनर की संख्या है. जिन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया है. इसके अलावा जिस तरह से टीम इंडिया का लंका खिलाफ प्रदर्शन रहा है उससे भी भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टीम में युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की कमी नहीं है. जिनके पास टी20 का अच्छा अनुभव है. इसलिए आज के मुकाबले में कौन बाजी मारता है, इस पर सभी की नजरें गड़ी होंगी.

टॉस (Toss) जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला

photo 2021 07 25 11 13 46 1

फिलहाल बात करें तो टॉस (Toss) की तो मुकाबले से पहले दोनों टीम के कप्तान आर. प्रेमदासा स्टेडियम में उतरे थे. इस दौरान दोनों टीमों के मेजबानों की मौजूदगी में सिक्के को उछाला गया. जिसका पक्ष श्रीलंका की ओर रहा. टॉस (Toss) जीतकर दासुन शनाका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है ये तो मैच की शुरूआत के बाद ही पता लगेगा. लेकिन, स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा कामयाबी मिलना तय है. क्योंकि तीन मैचों की वनडे सीरीज में अभी तक स्पिन का खास बोलबाला रहा है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

photo 2021 07 23 13 50 47 1

टीम इंडिया: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार.

श्रीलंका टीम: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), आशेन बंडरा, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, दुशमंथ चमीरा, इशुरु उड़ाना.