manish paandey

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे पर हैं। मनीष को वनडे सीरीज के तीनों ही मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वह एक भी मौके को भुना नहीं सके। तीनों मैचों में मिलाकर वह सिर्फ 74 रन ही बना सके। इसके बाद अब मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि आगामी टी20 विश्व कप टीम में उन्हें मौका नहीं मिलेगा, इतना ही नहीं उन्होंने T20I सीरीज के पहले मैच के लिए चुनी टीम में भी मनीष पांडे को शामिल नहीं किया।

‘Manish Pandey को नहीं मिलेगा मौका’

Manish Pandey

Manish Pandey ने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन वह कभी भी टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके और अंदर-बाहर होते रहे। अब शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम का हिस्सा बनकर मनीष पांडे श्रीलंका दौरे पर हैं। जहां, पांडे वनडे सीरीज में मिले हुए मौकों को नहीं भुना सके।  क्रिकइंफो पर एक कार्यक्रम के दौरान आकाश चोपड़ा ने मनीष पांडे (Manish Pandey) को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि,

“मनीष पांडे को टी20 सीरीज में मौका मिलना मुश्किल है। उन्होंने वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। मेरे हिसाब से वे टी20 वर्ल्ड कप हिस्सा नहीं होंगे।”

ईशान किशन को नहीं किया प्लेइंग इलेवन में शामिल

आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका और भारत के बीच खेली जाने वाली टी20आई सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया। मगर उन्होंने इस टीम में Manish Pandey व ईशान किशन को शामिल नहीं किया है।

उन्होंने संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया है। वहीं ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर-पृथ्वी शॉ को ही सौंपी है। देवदत्त को मौका दिया है और सूर्यकुमार यादव व संजू सैमसन मध्य क्रम का हिस्सा हैं। हार्दिक पांड्या व क्रुणाल पांड्या के रूप में दो ऑलराउंडर टीम में मौजूद हैं।

गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती को दिया मौका

Manish Pandey

आकाश चोपड़ा द्वारा चुना गई पहले T20I मैच की टीम में 2 तेज गेंदबाज व 2 स्पिनर्स शामिल हैं। दीपक चाहर व भुवनेश्वर कुमार के रूप में दो पेसर व युजवेंद्र चहल व वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो स्पिनर्स हैं। चक्रवर्ती को अब तक भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उम्मीद है कि वह T20I सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं।

आकाश चोपड़ा की प्लेइंग-11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाय पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती।