Tokyo Olympics 2021 vs Cricket: टॉप 10 में इंग्लैंड, कीवी-कंगारू भी छाए, जानें भारत-पाक-श्रीलंका का हाल

Published - 09 Aug 2021, 03:53 PM

Tokyo Olympics 2021-Cricket

टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) गेम्स बीते हफ्ते रविवार को को खत्म हो चुका है. एक बार फिर अमेरिका और चीन इस प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाने में कामयाब रहे. लेकिन, भारत का क्या हाल रहा. इसके बारे में हम आपको जरूर बताएंगे. लेकिन, उससे पहले बता दें कि अमेरिका ने टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 39 गोल्‍ड समेत कुल 113 मेडल जीते हैं और शीर्ष पर बरकरार रहा है. इस खेल में दूसरे नंबर चीन कब्जा करने में बरकरार रहा है. चीन ने कुल 38 गोल्‍ड समेत 88 मेडल अपने नाम किए हैं. भारत एक गोल्ड समेत 7 मेडल जीतकर मेडल टैली में 48वें स्थान पर रहा है.

भारत की बात करें तो इस यह देश का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. लेकिन, बहुत से भारतीय खेल प्रेमियों का मानना है कि, ओलंपिक में भारत के कमजोर प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह क्रिकेट है. हालांकि टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्‍लैंड-ऑस्‍ट्रेलिया का टोक्यो में शानदार प्रदर्शन रहा है. वो मेडल टैली में टॉप-10 में रहे. ऐसे में आपको बताने जा रहे हैं कि, टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों का ओलंपिक में कैसा प्रदर्शन रहा है.

इन देशों ने मेडल के साथ अपने देश की वापसी

tokyo olympics 2021

ब्रिटेन: इस ओलंपिक में 22 गोल्‍ड, 21 सिल्‍वर और 22 ब्रॉन्‍ज सहित कुल 65 मेडल के साथ इंग्‍लैंड यानी ग्रेट ब्रिटेन चौथे नंबर है. इंग्‍लैंड की क्रिकेट टीम क्रिकेट की दुनिया में भी राज करती है और फुटबॉल में भी. इंग्‍लैंड ने 2019 में वनडे क्रिकेट वर्ल्‍ड कप जीता था. इंग्‍लैंड की टेस्‍ट रैंकिंग 4 है.

ऑस्‍ट्रेलिया: ऑस्‍ट्रेलिया ने इस साल ओलंपिक में 17 गोल्‍ड, 7 सिल्‍वर और 22 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 46 मेडल जीतकर अपने देश लौटे हैं और लिस्ट में 6ठें नंबर पर है. वहीं क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया के प्रदर्शन को देखें तो लंबे वक्त से उन्होंने क्रिकेट पर भी राज किया है. इस टीम ने पांच बार वनडे वर्ल्‍ड कप जीता था. वहीं वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में तीसरे स्‍थान पर रही थी.

न्‍यूजीलैंड: न्‍यूजीलैंड टोक्‍यो ओलंपिक 2022 (Tokyo Olympics 2021) में 7 गोल्‍ड, 6 सिल्‍वर और 7 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 20 मेडल के साथ 13वें स्‍थान पर बना हुआ है. जबकि क्रिकेट में भी इस टीम का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा है. न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने जून में ही पहला विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था.

जमैका: वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम कई द्वीपीय देशों, इंग्लिश बोलने वाले देशों से मिलकर बना है. इसमें जमैका, बारबाडोस, गयाना, सेंट लूसिया, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, सेंट किट्स एंड नेविस समेत कई देश शामिल हैं. यदी जमैका के टोक्‍यो ओलंपिक में प्रदर्शन की बात करें तो इस देश ने कुल 4 गोल्‍ड, एक सिल्‍वर और 4 ब्रॉन्‍ज समेत 9 मेडल जीते हैं और इसी के साथ यह 21वें पायदान पर बना हुआ है.

आयरलैंड: आयरलैंड को साल 2018 में टेस्‍ट टीम की मान्‍यता दी गई थी. ऐसे में इस देश के टोक्‍यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2021) में प्रदर्शन की बात करें को आयरलैंड ने दो गोल्‍ड, 2 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 4 मेडल अपने नाम किए हैं और लिस्ट में 38वें स्थान पर बना हुआ है.

भारत: फिलहाल भारत ने टोक्‍यो ओलंपिक में एक लंबे अरसे बाद गोल्‍ड मेडल अपने नाम किया है. इंडिया ने इस साल 1 गोल्‍ड, 2 सिल्‍वर और 4 ब्रॉन्‍ज समेत कुल 7 मेडल अपने नाम किए हैं. साथ अंकतालिका में 48वें नंबर पर है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो वह वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की रनरअप रही थी और टेस्‍ट क्रिकेट में नंबर पर भी रह चुकी है.

साउथ अफ्रीका: साउथ अफ्रीका ने टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2021) में एक गोल्‍ड, दो सिल्‍वर समेत कुल 3 मेडल जीते हैं और वह 52वें स्‍थान पर बरकरार है. वहीं क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम रैंकिंग में 6ठे स्थान पर है.

हालांकि टेस्‍ट खेलने वाले देश पाकिस्‍तान, श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्तान और जिम्‍बाब्‍वे को टोक्‍यो ओलंपिक में कोई मेडल हाथ नहीं लगा है. इन देशों को बिना किसी मेडल के ही अपने देश वापस लौटना पड़ा है. फिलहाल क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट (वनडे और टी20 मैच) की बात करें तो दुनिया में 100 से ज्यादा देश खेलते हैं. इनमें अमेरिका, चीन, जापान का भी नाम शामिल है. लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 12 देशों को ही शामिल किया गया है.

Tagged:

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम टोक्यो ओलंपिक 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.