Tim David
Tim David

भारत और आस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज यानि 20 सितंबर को 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाना है. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ बड़ी चाल चली है. जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ज्यादा मौके नहीं दिए वो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेब्यू करने जा रहा है. जो भारत के खिलाफ धुआंधार रन बनाकर टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकता है.

सिंगापुरी का ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए कर सकता है डेब्यू

Tim David
Tim David

इन दिनों आस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच अगले महीने टी20 विश्व कप होने से पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ताओं ने अपनी टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया है. वहीं उन्होंने भारतीय कंडीशन को देखते हुए एक खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाया है.

हम यहा बात कर रहे हैं सिंगापुर के लिए खेलने वाले खिलाड़ी टीम डेविड (Tim David) की. उन्हें उनके देश की टीम में मौका देना बंद कर दिया था. इसलिए उन्होंने अपना देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के साथ क्रिकेट खेलने का फैसला किया. हालांकि कई बार उन्हें शेन शेन वॉटसन द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए जाने की मांग की गई और उनकी ये मांग IND vs AUS के बीच खेली जा रही सीरीज में पूरी होती हुई नजर आ रही है.

Tim David को आईपीएल में रोहित-कोहली ने नहीं दिया कोई भाव

Tim David
Tim David

टीम डेविड (Tim David) तूफानी बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. डेविड आईपीएल में विराट कोहली के साथ आरसीबी में खेल चुके हैं और इस साल रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस में नजर आए थे. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में रोहित शर्मा ने उन्हें 14 मुकाबलों में से 8 मैच में ही मौका दिया जबकि 6 मैचों में बेंच गरम करते हुए नजर आए.

वहीं टीम डेविड (Tim David) ने आरसीबी के लिए खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में पिछले साल सिर्फ एक मैच खेलने का मिला. उसके बाद उन्हें अगले सीजन में नीलामी के छोड़ दिया. ऐसे में ये खिलाड़ी टी20 सीरीज में भारत की टेंशन बड़ा सकता है.

आज टीम इंडिया के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू

Tim David
Tim David

इस दौरे भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर नहीं है. ऐसे में टीम डेविड (Tim David) को टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. इस बात में किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए कि वो एक खतरनाक खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी काबिलियत को कई बार मैदान पर दिखाया है. खासकर डेविड टी20 प्रारूप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. जो टीम इंडिया के लिए मुसीबत का सबक बन सकता है.

वहीं टीम डेविड के करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक खेले 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 46.50 की औसत और 158.52 के स्ट्राइकरेट से 558 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4अर्धशतक देखने को मिले. वहीं आईपीएल में 9 मैचों में खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने 187 रन बनाए हैं.

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद, क्रिकेट एडिक्टर ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय...