भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़ाकर एक क्रिकेटर आए, कई खिलाड़ियों का करियर जल्दी खत्म हो गया तो कुछ खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत दुनियाभर में नाम कमाए। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो क्रिकेट में तो फेल रहे लेकिन एक कॉमेंटेटर के तौर पर खूब नाम कमाए।
आज हम बात करेंगे भारत के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए बेहद खराब प्रदर्शन किया। लेकिन एक कॉमेंटेटर के तौर पर उन्होंने विश्व क्रिकेट में काफी नाम कमाया। और वह आज क्रिकेट के बेस्ट कमेंटेटर में शुमार है।
आकाश चोपड़ा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर कमेंटेटर आज के दौर में युवा क्रिकेट फैंस और हिन्दी में क्रिकेट की कमेंट्री सुनने वालों के पसंदीदा कमेंटेटर है। आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए साल 2003-04 में 10 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके प्रदर्शन उतने बेहतरीन नहीं रहे।
आकाश चोपड़ा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 19 पारियों में 437 रन बनाए। उन्होंने 23 की औसत से बल्लेबाजी की थी। आकाश चोपड़ा जिस दौर में टीम इंडिया का हिस्सा थे, उस दौरान सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे।
क्रिकेट में फ्लॉप होने वाले आकाश चोपड़ा ने कमेंटेटर के तौर पर काफी नाम कमाया। चोपड़ा फिलहाल भारत के सबसे प्रचलित कमेंटेटर में से एक रहे हैं। आकाश चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी प्रचलित कमेंटेटर में से एक रहे हैं।