टेस्ट में साहा को रिप्लेस कर सकते हैं ये तीन विकेटकीपर बल्लेबाज, जानें इनकी ख़ासियत
Published - 06 Jun 2018, 11:40 AM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अभी तक कोई इनका वास्तविक उत्तराधिकारी नहीं मिला है जिसके कन्धों पर यह जिम्मेदारी सौंपी जा सके. हालांकि फिलहाल यह जिम्मेदारी रिद्धिमान साहा संभाल रहे हैं लेकिन उनके कन्धों पर इतना बड़ा बोझ दे देना खुद से थोड़ी बेईमानी होगी. वैसे तो साहा का विकेटकीपिंग के मामले में कोई तोड़ नहीं है लेकिन वे बल्ले के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं. जिसकी वजह भारतीय टेस्ट टीम की बल्लेबाजी कमजोर भी हो जाती है. ऐसे में भारतीय टीम इस स्थान को स्थाई रूप से जरूर भरना चाहेगी. जिसके लिए इस तीन खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जा सकता है.
लोकेश राहुल
ऋषभ पंत
दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल का 11वां सीजन खेलने वाले ऋषभ पंत ने इस बार काफी शानदार बल्लेबाजी की. वो इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इसके अलावा विकेटकीपिंग में भी वो माहिर हैं.
संजू सैमसन
Tagged:
लोकेश राहुल संजू सैमसन ऋषभ पंत team india रिद्धिमान साहा test cricket