IPL 2022: ये 5 खिलाड़ी इस साल RCB को जिता सकते हैं ट्रॉफी, नंबर-2 के पास होगा बेहतरीन मौका

Published - 15 Mar 2022, 08:20 AM

These 5 players can win RCB the title of IPL 2022

IPL 2022 का आगाज होने वाला है और उससे पहले हाल ही में आरसीबी (RCB) ने अपने टेस्ट कप्तान की घोषणा की थी. इस बार विराट कोहली नहीं बल्कि टीम की मेजबानी फाफ डु प्लेसिस संभालते हुए नजर आएंगे. उनकी कप्तानी में टीम के प्रदर्शन को लेकर भी फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड होंगे. साथ ही उम्मीद करेंगे कि इस बार टीम को खिताबी जीत नसीब हो.

इस साल टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों की निगाहें इस लीग के टाइटल पर गड़ी होंगी. ऐसे में जाहिर तौर पर आईपीएल 2022 की सबसे पंसदीदा टीम आरसीबी (RCB) की निगाहें भी खिताब पर होंगी. लेकिन, खिताब हासिल करने के लिए सितारों से सजी रॉयर्ल चैलेंजर्स की टीम के अनुभवी खिलाड़ियों को एक बड़ी भूमिका निभानी पड़ेगी.

हालांकि इस बार विराट कोहली के बजाय टीम का नेतृत्व फाफ करते हुए नजर आएंगे और उन पर दबाव के साथ अहम जिम्मेदारियां भी होंगी. इस खास आर्टिकल में हन उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं जो इस साल बैंलगोर फ्रेंचाइजी को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.

1. फाफ डु प्लेसिस

Faf du Plessis IPL RCB

इस लिस्ट में पहला नाम कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का आता है जिन पर कप्तानी की खास जिम्मेदारी होगी. पहली बार उन्हें इस टूर्नामेंट में मेजबानी की भूमिका में देखा जाएगा. जिसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. साथ टीम को पहली बार चैंपियन बनाने में भी उनका का खास योगदान होगा. ये योगदान वो अपने बल्ले से देंगे.

पिछले साल सीएसके को चौथी बार खिताब दिलाने में उनकी खास भूमिका थी. सलामी बल्लेबाज के तौर पर 14वें सीजन में वो दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर थे. इस बार उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 7 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. डु प्लेसिस लंबे समय तक चेन्नई अहम हिस्सा थे और उन्होंने सीएसके को कई अहम मौकों पर जीत भी दिलवाई थी.

फाफ एक शानदार बल्लेबाज़ तो हैं ही इसके साथ ही उनके पास कप्तानी का भी अच्छा खासा अनुभव है. यहीं कारण है कि इस फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया है. डु प्लेसिस ओपनिंग के तौर पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इस बार आरसीबी (RCB) को टाइटल जिताने में वो अहम भूमिका निभा सकते हैं.

बात करें फाफ के आईपीएल करियर की तो उन्होंने अब तक 100 मैच खेले हैं और लगभग 35 की शानदार औसत से 2935 रन बनाए हैं. बीते सीजन में उन्होंने 16 मैच में 633 रन ठोके थे और ऑरेंज कैप से सिर्फ 2 रन दूर रह गए थे. बैंगलोर के साथ ये उनका पहला आईपीएल सीजन होगा ऐसे में वो टाइटल जितवाने में अहम प्लेयर साबित हो सकते हैं.

2. विराट कोहली

Virat Kohli IPL RCB

इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम इस फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है जिन्हें पहले खिलाड़ी के तौर पर आरसीबी (RCB) ने ऑक्शन से पहले ही रिटेन किया था. आईपीएल के शुरुआती सीजन से खेल रहे विराट इस टीम के नंबर वन बल्लेबाजों में आते हैं. इसकी गवाही विराट कोहली का नाम नहीं बल्कि उनके आंकड़े देते हैं जो बेहद शानदार हैं.

विराट कोहली ने अब तक इस टूर्नामेंट में 207 मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में 38 की औसत से उन्होंने 6283 रन बनाए हैं और दशकों से इस टीम की मेजबानी कर रहे थेय. लेकिन, पिछले साल ही उन्होंने कप्तानी से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. 14वां सीजन बतौर कप्तानी उनका आखिरी सीजन था.

साल 2022 में विराट आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे ऐसे में उनके पास खुलकर खेलना का मौका होगा और किसी भी तरह का दबाव नहीं होगा. इस बार बिना प्रेशर के वो मैदान पर खेलने के लिए उतर सकेंगे. इससे उन्हें अपना स्वाभाविक गेम भी दिखाने का मौका मिलेगा.

इनके अलावा खास बात ये है कि विराट कोहली के पास अनुभव की कमी नहीं है जो कि इस टीम के लिए प्लस पॉइंट साबित होने वाला हैं. यह बड़ा कारण है कि विराट बैंगलोर टीम को पहला खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

3. ग्लेन मैक्सवेल

Glenn Maxwell IPL RCB

इस सूची में तीसरा बड़ा नाम ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का आता है जिन्होंने पिछले साल इस टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बटोरे थे. 14वें सीजन में बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मैक्सवेल टॉप पर थे. पिछले सीजन में ही इस फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में उन पर बड़ा दांव (14.25 करोड़) खेला था और इस साल उन्हें रिटेन भी किया है.

बैंगलोर टीम ने उन पर जो भरोसा जताकर अपनी टीम में शामिल किया था उस पर मैक्सवेल खरे भी उतरे थे. उन्होंने लगभग 43 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 513 रन बनाए थे और आरसीबी के लिए सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे.

मैक्सवेल को इस साल आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है और फैंस की निगाहें एक बार फिर उन पर रहेंगी. क्योंकि मध्यक्रम में वो टीम को न सिर्फ मजबूती देते हैं बल्कि रन बरसाने के साथ अपनी गेंद का भी कमाल दिखाते हैं. उनका ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए प्लस प्वाइंट है. इसलिए इस विस्फोटक बल्लेबाज पर आरसीबी (RCB) को खिताब जिताने की अहम जिम्मेदारी होगी.

4. जोश हेजलवुड

Josh Hazlewood rcb

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) जब मेगा ऑक्शन में उतरे तो उन पर कई फ्रेंचाइजियों की निगाहें गड़ी हुई थी. लेकिन, उन्हें बैंगलोर ने हासिल करने का इरादा पक्का कर लिया था और पूरे 7.75 करोड़ रुपये देकर उन्हें खुद से जोड़ने में कामयाब भी रही थी. जोश हेजलवुड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुछ वक्त से अपनी धारदार गेंदबाजी की एक अलग ही छाप छोड़ी है.

जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रही थी. हाल ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी इस बारे में खुलासा किया था कि पूरे टी20 वर्ल्ड कप में हेजलवुड की बॉलिंग का सामना करना उनके लिए काफी बड़ी चुनौतियों में से एक था.

पिछले साल सीएसके के लिए खेलते हुए हेजलवुड ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी. 12 मैच में उन्होंने 12 विकेट झटके थे. लेकिन, इस बार उन पर बैंगलोर टीम की पैनी नजर थी. ऐसे में जाहिर तौर पर वो अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे और आरसीबी (RCB) को आईपीएल का पहला खिताब जिताने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं.

5. वानिन्दु हसरंगा

Wanindu Hasaranga

इस लिस्ट में 5वां और आखिरी नाम श्रीलंकाई टीम के स्पिन गेंदबाज वानिंन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) का आता है. उनकी स्पिन गेंदबाजी खेलना इतना आसान नहीं है. खासकर इस बार का आईपीएल सीजन भारतीय सरजमीं पर ही आयोजित हो रहा है और यहां कि पिच स्पिनरों के लिए खासा मददगार होती हैं. इसलिए हसरंगा की बड़ी भूमिका होगी.

खास बात ये है कि मेगा ऑक्शन में उन्हें हासिल करने की रेस में कई टीमें थीं लेकिन, सफलता आखिरकार बैंगलोर टीम को मिली. हसरंगा को 10.75 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया है. इसके पीछे की वजह भी स्पष्ट है कि वो सिर्फ अपनी स्पिन गेंदों से ही बल्लेबाजों को परेशान नहीं करते बल्कि बड़े शॉट लगाने की भी काबिलियत रखते हैं.

इतना ही नहीं हाथों के जादूगार के नाम टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक भी दर्ज है. उन्होंने ये कारनामा पिछले साल ही मैच खेलते हुए किया था और 16 अहम विकेट झटके थे. ऐसे में ये थ्री डी प्लेयर आरसीबी (RCB) को आईपीएल ट्रॉफी जितवाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है.

Tagged:

IPL 2022 Virat Kohli Glenn Maxwell Faf Du Plessis Wanindu Hasaranga Josh Hazlewood
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.