क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, दर्शकों से भरे स्टैंड्स के बीच खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
Published - 11 May 2021, 02:15 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) 2 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन के मैदान पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल मैच खेलना है। इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला दर्शकों से भरे स्टैंड्स के बीच खेला जाने वाला है।
दर्शकों के बीच होगा Test Championship फाइनल
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 - 22 जून के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (Test Championship) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेला जाने वाला है। अब ये तो तय हो चुका है कि ये मुकाबला दर्शकों के बीच खेला जाएगा।
दरअसल, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस बात की पुष्टि की, 17 मई से इंग्लैंड के आउटडोर खेल स्थलों पर 10, हजार से अधिक फैंस को अनुमति दी जाएगी। जिसका मतलब ये है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में फैंस को स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति मिलेगी।
5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया
कोरोना वायरस के चलते दर्शकों को स्टेडियम में आने पर रोक लगा दी गई थी। मगर ब्रिटेन में स्थिति सुधर रही है, जिसके चलते अब ब्रिटेन सरकार दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी दे रही है। ऐसे में अब यदि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला दर्शकों के बीच खेला जाएगा।
तो यकीनन भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भी दर्शकों को मैच लाइव देखने व चियर करने के लिए स्टैंड्स में पहुंचने की उम्मीद है।
2 जून को रवाना होगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम 25 मई से बायो बबल में चली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे के लिए 2 जून को रवाना होगी और प्रैक्टिस शुरु कर देगी। दरअसल, एक बायो बबल से दूसरे बायो बबल में जाने के चलते टीम को किसी भी प्रकार के क्वारेंटीन की जरुरत नहीं होगी। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो चुका है, जिसमें 20 सदस्यीय स्क्वाड व 4 स्टैंडबाई प्लेयर्स चुने गए हैं।
Tagged:
आईपीएल 2021 कोरोना वायरस टेस्ट चैंपियनशिप