Temba Bavuma का बचपन का सपना हुआ पूरा, 6वीं क्लास से थी ये हसरत

Published - 25 Jan 2022, 12:42 PM

Temba Bavuma

3 मैचो की टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद साउथ अफ्रीका (South Africa Team) ने टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया (Team India) का क्लीन स्वीप कर दिया. कप्तान बवुमा ने बल्लेबाजी में तो अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया ही, बल्कि मैदान पर वो काफी ऊर्जा से भरे हुए भी दिखे. जिसके बाद उनकी कप्तानी की काफी तारीफ़ हो रही है. इसी बीच उनकी एक पुरानी बाते भी वायरल हो रही है. जिसे उन्होंने ख़ुद को भविष्य में साउथ अफ्रीका का कप्तान बताया था.

टेम्बा बवुमा ने पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

Temba Bavuma

साउथ अफ्रीका के लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) एक शानदार कप्तान होने के साथ एक बेहतरीन बल्लेबाज भी है. उन्होंने अभी तक केवल 17 वनडे मैच ही खेले है. हालाँकि वो टेस्ट क्रिकेट में 47 मैच खेल चूके है. टीम इंड़िया के खिलाफ सीरीज जीत के बाद उनका एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है.

जब उन्होंने छठवीं क्लास में ही खुद को साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के भविष्य का कप्तान बता दिया था. दरअसल बवुमा (Temba Bavuma) जब छठी क्लास में थे तो उन्हें एक प्रोजेक्ट मिला था. जिसमे पूछा गया था कि, आप आगे आने वाले सालों में खुद को कहाँ देखते है. इस सवाल का बवुमा ने जो जवाब दिया था. साउथ अफ्रीकी कप्तान ने उसके जवाब में तब के अपने देश के राष्ट्रपति का नाम लेते हुए लिखा था,

"अगले 15 साल में मैं खुद को राष्ट्रपति मिस्टर माबेकी (Thabo Mvuyelwa Mbek) के साथ हाथ मिलाता देख रहा हूं, जो मुझे एक बेहतरीन साउथ अफ्रीकी टीम तैयार करने के लिए मुबारकबाद दे रहे हैं. अगर मैं ऐसा कर पाया तो मैं अपने कोच, माता पिता और खासकर अपने दो अंकल का शुक्रगुजार रहूंगा."

15 सालों के बाद सच हुआ सपना

Temba Bavuma

बवुमा (Temba Bavuma) की बचपन की इस उस बात को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन, दायें हाथ का यह बल्लेबाज इन चीजों को लेकर काफी क्लियर था. बवुमा पहली बार चर्चा में तब आये थे, जब उन्होंने साल 2016 में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में अपनी पहली सेंचुरी नहीं लगाई. और वो ऐसा करने वाले पहले ब्लैक साउथ अफ्रीकी भी बने. अब वो टीम की कप्तानी करने वाले पहले ब्लैक साउथ अफ्रीकी भी बन गए हैं.

बवुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने पिछले कुछ समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. और कुछ महत्वपूर्ण सीरीज भी जीती है. अब फैन्स को उनसे उम्मीद है कि, वो इस टीम के दामन पर और ICC टूर्नामेंट्स नहीं जीत पाने के चलते लगा चोकर्स का दाग मिटा देंगे.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करेंCLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Temba Bavuma South Africa team icc team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.