WTC-Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा। Team India के गेंदबाजों ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए आखिरी सत्र में इंग्लैंड को मात्र 120 के मामूली स्कोर पर ऑलआउट कर शानदार जीत दर्ज की। मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन किया और भारत ने 151 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस यादगार जीत के लिए सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को बधाई देते नजर आ रहे हैं।

Team India ने 151 रनों से जीता मैच

Team India

इंग्लैंड के साथ खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक रोमांचक जीत अपने नाम की है। मैच का एक वक्त था, जब भारत के हाथ से मैच फिसलता दिख रहा था, लेकिन फिर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बीच हुई 89 रनों की नाबाद साझेदारी ने भारत की मैच में वापसी कराई। वापसी भी कुछ ऐसी की, मैच ड्रॉ नहीं बल्कि जीतकर भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

मैच में भारत के तेज गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी की। जिसका परिणाम ये रहा कि घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड की टीम 120 रनों के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 151 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस व सेलिब्रिटीज भारतीय टीम को बधाई देते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाई है Team India