team india

रविवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस बात का ऐलान कर दिया था कि जुलाई महीने में भारत के युवा खिलाड़ियों की टीम श्रीलंका जाएगी। जुलाई में मुख्य Team India इंग्लैंड दौरे पर होगी। हालांकि बोर्ड ने अब तक इस दौरे का शेड्यूल जारी नहीं किया है। लेकिन अब स्पोर्ट्स स्टार ने भारत-श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीमित ओवर सीरीज का शेड्यूल बताया है।

खेले जाएंगे 3 ODI, 3 T20I

team india

भारत की युवा खिलाड़ियों से सजी Team India श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को जो कार्यक्रम भेजा है उसके मुताबिक ये दौरा 13 जुलाई से शुरू होगा।

दोनों टीमों के बीच 13 जुलाई से पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 22 जुलाई से 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी।

ODI

13 JULY- 1 ODI

16 JULY-2 ODI

19 JULY -3 ODI

T20I

22- JULY – 1 T20I

24- JULY – 2 T20I

27 – JULY -3 T20I

5 जुलाई को श्रीलंका पहुंच सकती है Team India

कोरोना वायरस के चलते श्रीलंका पहुंचने के बाद टीम इंडिया को एक हफ्ते की क्वारेंटीन अवधि से गुजरना होगा। इसलिए उन्हें दौरा शुरु होने के कुछ दिन पहले ही श्रीलंका पहुंचना होगा।  क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम 5 जुलाई को श्रीलंका पहुंचेगी और 28 जुलाई को वो भारत वापस आ जाएगी। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने पुष्टि नहीं की है कि Team India कब रवाना होगी।

राहुल द्रविड़ बतौर हेड कोच जा सकते हैं श्रीलंका

Team India

भारत की मुख्य टीम व कोचिंग स्टाफ जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर होंगे। ऐसे में श्रीलंका जाने वाली युवा खिलाड़ियों की टीम को भी कोचिंग स्टाफ की जरुरत होगी। इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ बतौर मुख्य कोच श्रीलंका के लिए टीम का साथ उड़ान भर सकते हैं।

वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान अनुभवी व इन फॉर्म खिलाड़ी शिखर धवन को सौंपी जा सकती है। इस दौरे पर, श्रेयस अय्यर व टी नटराजन फिटनेस संबंधी कारणों के चलते नहीं जा सकेंगे।