T20 World Cup-team india

कोविड-19 के आने के बाद Team India ने काफी क्रिकेट खेला है, लेकिन तब से भारतीय सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया है। लेकिन अब आईपीएल 2021 के यूएई लेग और टी20 विश्व कप के बाद भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने वाली है। 14 नवंबर को टी20 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें भारत दौरे पर आएंगी। भारत के घरेलू सीजन का आगाज 17 नवंबर से होगा।

भारत दौरे पर आएंगी टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2021 के यूएई लेग में खेल रहे हैं। इसके बाद टीम इंडिया 17 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी20 विश्व कप में शिरकत करेगी। मगर अब भारत के घरेलू सीजन का शेड्यूल सामने आया है। असल में भारतीय टीम ने कोविड काल में अंतरराष्ट्रीय दौरे तो दिए हैं, लेकिन इस कोरोना काल में किसी टीम ने भारत का दौरा नहीं किया है।

आखिरी बार मार्च 2020 में साउथ अफ्रीका की टीम, भारत दौरे पर आई थी, लेकिन कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी होने के बाद वह बिना एक भी मैच खेले अपने देश लौट गई थी। मगर अब जबकि भारत में कोरोना कंट्रोल में है, तो यकीनन बीसीसीआई होम सीजन की शुरुआत करने के लिए तत्पर होगा।

17 नवंबर से शुरु होगा होम सीजन

Team india-ind vs sl

एक लंबा वक्त बीत गया है और भारतीय सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया है। असल में पिछले कुछ वक्त से भारत में कोरोना के मामले काफी अधिक थे। बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 का आयोजन भारत की सरजमीं पर किया था, लेकिन बायो बबल में लगातार कोविड मामले बढ़ने के चलते लीग को स्थगित कर दिया गया था और अब उसका आयोजन यूएई में हो रहा है।

लेकिन अब टी20 विश्व कप के खत्म होने के बाद 17 नवंबर से भारत का होम सीजन शुरु हो जाएगा। जी हां, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें Team India के साथ सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएंगी। इसका पूरा शेड्यूल भी सामने आ चुका है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड

पहला T20I- 17 नवंबर, जयपुर

दूसरा T20I- 19 नवंबर, रांची

तीसरा टी20- 21 नवंबर, कोलकाता

पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर, कानपुर

दूसरा टेस्ट- 03-07 दिसंबर, मुंबई

भारत बनाम वेस्टइंडीज (2022)

पहला वनडे- 06 फरवरी, अहमदाबाद

दूसरा वनडे- 09 फरवरी, जयपुर

तीसरा वनडे- 12 फरवरी, कोलकाता

पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कटक

दूसरा T20I- 18 फरवरी, विशाखापत्तनम

तीसरा टी20- 20 फरवरी, त्रिवेंद्रम

भारत बनाम श्रीलंका (2022)

पहला टेस्ट- 25-01 मार्च, बेंगलुरु

दूसरा टेस्ट- मार्च 05-09, मोहाली

पहला टी20 मैच- 13 मार्च, मोहाली

दूसरा टी20ई- 15 मार्च, धर्मशाला

तीसरा टी20- 18 मार्च, लखनऊ

IPL 2022 (मई-जून)

अभी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका (2022)

पहला टी20ई- 09 जून, चेन्नई

दूसरा T20I- 12 जून, बैंगलोर

तीसरा T20I- 14 जून, नागपुर

चौथा टी20- 15 जून, राजकोट

5वां टी20- 19 जून, दिल्ली