टीम इंडिया से बाहर होने के 5 साल बाद ऑलराउंडर ने पेश की वापसी की दावेदारी, 5 मैच ठोके150 रन, झटके 16 विकेट
Published - 15 Mar 2021, 02:10 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर अचानक से चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल आज विजय हजारे ट्रॉफी 2021 टूर्नामेंट खत्म हो चुका है, और उत्तर प्रदेश को फाइनल में हराकर मुंबई इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है. लेकिन इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे हिमाचल के एक ऐसे खिलाड़ी की, जो भारत की तरफ से खेल चुके हैं, और अब डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन कर फिर से वापसी की दावेदारी पेश की है.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषि धवन ने डोमेस्टिक क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन
दरअसल हिमाचल प्रदेश की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी 2021 (vijay hazare trophy 2021) में ऋषि धवन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. साल 2016 में पहली बार उन्होंने भारतीय टीम (Indian Team) की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें इसके बाद भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला.
हालांकि बात करें ऋषि धवन (Rishi Dhawan) के मौजूदा फॉर्म की तो, विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में हिमाचल प्रदेश की तरफ से उन्होंने कुल 5 मुकाबले खेले थे. जिसमें 50.00 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए धवन ने कुल 150 रन बनाए थे. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 92.2 का था.
टीम इंडिया के खिलाड़ी ने विजय हजारे 2021 में मचाया धमाल
बल्लेबाजी के साथ इस सीजन में उन्होंने गेंदबाजी से भी आक्रामक प्रदर्शन किया था. 5 मुकाबलों की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.45 की इकॉनामी रेट से रन लुटाए थे. महज 4 पारियों में ऋषि धवन ने कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 13.25 का था.
बीते 5 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषि धवन ने अचानक से विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी ठोकी है. साल 2016 में पहली बार भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में डेब्यू करते हुए धवन ने कुल 3 मुकाबले खेले थे.
टीम इंडिया की तरफ साल 2016 में ऋषि धवन ने किया था डेब्यू
हालांकि तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते हुए ऋषि धवन ने 6.4 की इकॉनामी रेट से रन खर्च किए थे. हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं था. इसके अलावा भारत की तरफ से उन्हें सिर्फ 1 टी-20 मैच में खेलने का मौका दिया गया था. पहली बार ऋषि धवन टीम इंडिया की तरफ से जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में डेब्यू किया था.
इस दौरान गेंदबाजी करते हुए धवन काफी ज्यादा महंगे साबित हुए थे. उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 10.5 की खराब इकॉनामी रेट से रन लुटाए थे. हालांकि इसके बाद उन्हें भारत की तरफ से दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन 31 साल के धवन के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कह सकते हैं कि, वो फिर से टीम में अपनी वापसी की दावेदारी ठोक रहे हैं.
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम विजय हजारे ट्रॉफी 2021 ऋषि धवन