IND vs NZ: कानपुर के ग्रीन पार्क में 38 सालों एक भी मैच नहीं हारी है Team India, न्यूजीलैंड पर हमेशा पलड़ा रहा भारी

Published - 23 Nov 2021, 06:48 PM

Team India vs NZ kanpur test record

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (Team India vs New Zealand) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर (Kanpur) के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम (Grern Park Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. न्यूजीलैंड के हाथों इस मैदान पर टीम इंडिया को कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. अभी तक इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 5 मैच में जीत हासिल की है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को शिकस्त देना कीवी टीम के लिए काफी चुनौतीभरा होगा.

38 साल से कानपुर मैदान पर भारत ने नहीं गंवाया है एक भी मैच

Team India

दरअसल आखिरी बार भारतीय टीम को साल 1983 में वेस्टइंडीज ने हराया था. इसके बाद 38 साल से यहां पर भारत अजेय रहा है. कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क में भारत ने कुल 22 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से 7 टेस्ट मैच में टीम को जीत मिली है. वहीं बाकी 12 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस मैदान पर 3 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से दो मैचों का रिजल्ट भारत के पक्ष में रहा है. जबकि 1 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

आखिरी बार इस स्टेडियम में भारत ने साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 197 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. यह भारत का 500वां टेस्ट मैच भी था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार कानपुर में साल 1976 में भिड़ंत हुई थी. नवंबर में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ के अर्धशतकों के दम पुर 9 विकेट खोकर 524 रन बनाए.

ड्रॉ पर खत्म हुआ था मैच

Gundappa Viswanath

524 रन के जवाब में उतरी कीवी टीम ने कप्तान ग्लेन टर्नर की शतकीय पारी के बदौलत पहली इनिंग में 350 रन बनाए थे. भारत ने दूसरी पारी में विश्वनाथ के नाबाद शतक (103*) के बाद 208/2 रन पर इस पारी को घोषित कर दिया था और न्यूजीलैंड के सामने 383 रनों का लक्ष्य था. लेकिन, इस मुकाबले को कीवी टीम बचाने में कामयाब रही थी. 117 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे.

इस मैदान पर गुंडप्पा विश्वनाथ के बल्ले से सबसे ज्यादा रनों की बारिश हुई है. उन्होंने कुल 12 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक और 4 अर्धशतक की बदौलत 776 रन बनाए हैं.

सचिन की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने हासिल की थी जीत

sachin tendulkar

दूसरी बार न्यूजीलैंड और टीम इंडिया (Team India) का आमना-सामना साल 1999 में हुआ था. इस दौरान भारत के कप्तानी की कमान सचिन तेंदुलकर के हाथो में थी. इस मैच 8 विकेट से भारतीय टीम ने जीत लिया था. न्यूजीलैंड ने पहले पारी का आगाज करते हुए क्रिस केयर्न्स के अर्धशतक की बदौलत 256 रन बनाए थे. इस दौरान अनिल कुंबले ने 4 विकेट और जवागल श्रीनाथ ने 4 विकेट चटकाए थे.

वहीं भारतीय टीम की ओर से देवांग गांधी के 88 रन और सदगोपन रमेश के 83 रन री पारी की बदौलत 330 रन बनाने में सफल रही. अनिल कुंबले की घातक गेंदबाजी के चलते कीवी टीम की दूसरी पारी सिर्फ 155 रन पर सिमट गई थी. उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट वहीं हरभजन सिंह ने 3 विकेट लिए थे. भारत ने जीत के लिए मिले 83 रन के लक्ष्य को महज दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया था. 10 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले मैन ऑफ द मैच बने थे.

आखिरी बार कानपुर के मैदान पर कोहली की कप्तानी में जीती थी भारतीय टीम

Virat Kohli kanpur test record

कानपुर के इस मैदान पर भारत ने आखिरी बार विराट कोहली की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले था. भारत बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 318 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी ने पहली इनिंग में कीवी टीम को 262 रन पर ही समेट दिया था. विजय और पुजारा ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा था. इसके अलावा रोहित शर्मा ने नाबाद 68 और जडेजा ने नाबाद 50 रनों बनाए थे.

भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर दूसरी पारी में 377 रन बनाए थे. वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे और महज 236 रन पर ही टीम ढेर हो गई. भारत ने इस मैच को 197 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था. इस मुकाबले में जडेजा मैन ऑफ द मैच चुने गए थे.

Tagged:

sachin tendulkar IND vs NZ Test Series 2021 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.