टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए डेब्यू करना हर एक खिलाड़ी का सपना और खास पल होता है, क्योंकि वो नेशनल टीम के साथ जुड़कर अपनी प्रतिभा को पूरे विश्व के सामने रखता है. कुछ खिलाड़ियों का यह सपना सच हो जाता है, तो कई इंतजार में अपने देश के लिए कभी नहीं खेल पाते.
इसके अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते तो हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते पाते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं. जिन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे में डेब्यू करने का अवसर तो मिला, लेकिन इसके बाद ये खिलाड़ी दोबारा टीम नजर नहीं आए. या यूं कहें कि अब इनकी वापसी नामुमकिन नजर आ रही है.
नीतीश राणा
भारतीय खिलाड़ी नीतीश राणा (Nitish Rana) को शानदार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए पिछले साल जून में एक वनडे मैच खेला था. श्रीलंका के खिलाफ ये उनका डेब्यू मैच था.
जिसमें नीतीश राणा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. राणा इस मुकाबले में 14 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन क्या स्क्वॉड तक में जगह नहीं मिली. हालांकि अब राणा की भारतीय टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है. फिलहाल नीतीश आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए सुर्खियों में हैं.