टीम इंडिया को मिला बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर स्पेशलिस्ट! गेंद का सामना तक नहीं कर पाते बल्लेबाज, सेकंडभर में स्टंप्स के करता है टुकड़े

Published - 23 May 2023, 06:36 AM

टीम इंडिया को मिला बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर स्पेशलिस्ट! गेंद का सामना तक नहीं कर पाते बल्लेबाज, से...

इंडियन प्रीमियर लीग ने टीम इंडिया को कई बड़े सितारे दिए हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को मजबूत किया है. IPL 2023 में भी कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इन खिलाड़ियों में रिंकु सिंह, यशस्वी जायसवाल के नाम प्रमुख हैं. एक और खिलाड़ी है जिसकी चर्चा तो बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और उनमें भविष्य का बेहतरीन गेंदबाज देखा जा रहा है. जो आने वाले समय में टीम इंडिया में डेब्यू कर सकता है.

IPL 2023 में अपने प्रदर्शन से किया प्रभावित

Akash Madhwal

हम बात कर रहे मुंबई इंडियंस के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश माधवाल (Akash Madhwal) की. आकाश मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए शुरुआती कुछ मैचों में निष्प्रभावी रहे और टीम से ड्रॉप भी हुए लेकिन जब उन्हें दुबारा मौका मिला तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया और अब मुंबई गेंदबाजी अटैक की मजबूत कड़ी बन गए हैं.

हैदराबाद के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और उन्होंने टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. आकाश ने 6 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 4 विकेट है. आकाश हैरी ब्रुक, हेनरिक क्लासेन और शुभमन गिल जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं.

https://twitter.com/snowflyne/status/1658126469971820544?s=20

बुमराह के हो सकते हैं विकल्प

Akash Madhwal

आकाश माधवाल (Akash Madhwal) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम में शामिल किया था. माधवाल ने अपने प्रदर्शन से ये साबित किया है कि मुंबई इंडियंस का उनपर भरोसा सही था और उन्हें यदि भविष्य में मौका मिलता है तो वे जसप्रीत बुमराह का विकल्प बन सकते हैं.

उत्तराखंड से है ताल्लुक

Akash Madhwal

IPL ने देशभर के युवाओं को बड़े प्लेफॉर्म पर खेलने का मौका दिया है. आकाश भी उनमें से एक हैं. आकाश (Akash Madhwal) उत्तराखंड के रुड़की से संबंध रखते हैं. उत्तराखंड के लिए 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 12 विकेट, 17 लिस्ट ए मैचों में 18 विकेट और 28 टी 20 मैचों में 32 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 21 साल के इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, WTC फाइनल में चोटिल विराट कोहली को करेगा रिप्लेस

Tagged:

Mumbai Indians जसप्रीत बुमराह IPL 2023 Akash Madhwal टीम इंडिया jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.