T20 World Cup 2021 में Team India अब तक अपने जीत का खाता नहीं खोल सकी है। खेले गए दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पहले पाकिस्तान और फिर न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद अब भारतीय टीम का अंतिम चार में जगह बनाना बेहद मुश्किल हो चुका है। इसलिए अब अफगानिस्तान के खिलाफ Team India के लिए करो या मरो वाली स्थिति होगी। तो आइए इस मैच में भारत की संभावित इलेवन के बारे में बात करते हैं।
Team India vs New Zealand Cricket Team
1- रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, क्योंकि विराट कोहली ने ईशान किशन को ओपनिंग जिम्मेदारी सौंपी थी। मगर उनका ये प्लान काम नहीं किया और ना तो किशन रन बना सके और ना ही रोहित। इसलिए अब अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले में ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित शर्मा संभालते नजर आ सकते हैं।