टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. कीवी टीम यूएई से सीधा भारतीय दौरे पर पहुंचेगी. यहां पर दोनों टीमों के बीच टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच 25 नवम्बर को कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित होगा. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 दिसम्बर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में कुछ भारतीय सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
इसके पीछे का एक बड़ा कारण ये भी है कि ये दिग्गज खिलाड़ी जनवरी से बायो बबल में रहते हुए लगातार भारतीय टीम की ओर से खेल रहे हैं. यहां तक आईपीएल 2021 खत्म होते ही ये क्रिकेटर्स सीधा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) से जुड़ गए थे. इसलिए आगे के फ्यूचर टूर से जुड़े प्लान को देखते हुए 3 सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इस आर्टिकल के जरिए हम उन्हीं 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं.
ICC टी20 विश्व कप: (ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table)
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया (Team India) के यॉर्कर किंग Jasprit Bumrah पिछले कई महीनों से बायो-बबल में अपनी जिंदगी गुजार रहे है. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में शुरूआत दो मैचों में लगातार मिली हार के बाद उन्होंने अपना दुख भी जाहिर किया था. उन्होंने ये बात खुद स्पष्ट की थी कि खिलाड़ी बहुत ज्यादा थके हुए हैं. इसके अलावा वो लगातार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से विदेशी दौरे पर हैं. उन्हें अभी तक आराम नहीं मिला है.
इसलिए अब भारतीय चयनकर्ता उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में आराम दे सकते हैं. उनकी जगह पर किसी भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर तेज गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है. जो लगातार टेस्ट सीरीज से दूर रहे हैं. फिलहाल अभी इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है.