भारतीय टीम के 3 स्पिन गेंदबाज जिन्होंने विदेशी मैदानों पर हमेशा मचाया धमाल

Published - 22 May 2021, 03:42 PM

भारतीय टीम के 3 स्पिन गेंदबाज जिन्होंने विदेशी मैदानों पर हमेशा मचाया धमाल

भारतीय टीम (Team India) आज के दौर में खुद को हर एक फॉर्मेट में तराश चुकी है. टीम के एक पास एक से एक बढ़कर धुरंधर बल्लेबाजों के साथ बेहतरीन गेंदबाजों की भी लिस्ट है. जो अच्छी से अच्छी टीमों के गेंदबाजों को टक्कर देने के साथ ही बल्लेबाजों के सामने समस्या पैदा करने की काबिलियत रखते हैं. बीते कुछ सालों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हर प्रारूप में टीम को सर्वश्रेष्ठ बनाने में योगदान दिया है. इसमें स्पिन गेंदबाजों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

भारत के खेमें में कुछ ऐसे स्पिनर गेंदबाज रहे हैं, जो इस समय भले ही टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन, विदेशी सरजमीं पर अपना लोहा मनवा चुके हैं. आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन्हीं तीन स्पिन गेंदबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने विदेशी मैदानों पर जमकर धमाल मचाया है.

कुलदीप यादव

Team India

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करेंगे भारतीय टीम (Team India) के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) की, जिनका करियर बीते 2 साल से कई उतार-चढ़ाव से गुजरा है. उनके प्रदर्शन की बात करें तो कुलदीप ने भारत के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेले हुए हैं. इनमें से 3 टेस्ट मैच उन्होंने विदेशी धरती पर खेले थे. 3 मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने 23.90 की शानदार औसत से कुल 13 विकेट झटके हैं.

इसके साथ कुलदीप के वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने घर से बाहर कुल 39 मैच खेले हैं. जिसमें 23.70 की औसत से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 69 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट चटकाना रहा. इसके अलावा टी20 प्रारूप में कुलदीप ने विदेशी पिच पर भारत की ओर से कुल 10 मैच खेले हैं.

10 मैच में 11.48 की औसत से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 21 विकेट झटके हैं. इस प्रारूप में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट चटकाना रहा. बेहतरीन परफॉर्मेंस के बाद भी कुलदीप टीम से बाहर बैठ हुए हैं.

अमित मिश्रा

भारीतय टीम (Team India) के बेहतरीन स्पिनरों में से एक अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने अपनी सरजमीं पर तो कमाल दिखाया ही है. इसके साथ ही उनका जलवा विदेशी सरजमीं पर भी जमकर चला है. अपनी धरती पर खेलने के अलावा टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 31.66 की औसत से कुल 43 विकेट चटकाए हैं. घर के बाहर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 72 रन देकर 7 विकेट हासिल करना रहा है.

अमित मिश्रा के टी-20 प्रदर्शन की बात करें तो भारत के बाद उन्होंने कुल 8 सीमित ओवर के मुकाबले खेले हैं. जिसमें 13.71 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही बाकी फॉर्मेट में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी है.

वनडे फॉर्मेट में अमित मिश्रा ने कुल 24 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया है. विदेशी सरजमीं पर 24 मुकाबले में 21.14 की औसत से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 42 विकेट झटके थे. जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि, विदेशों में स्पिन गेंदबाज का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.

प्रज्ञान ओझा

इस लिस्ट में हम आखिरी और तीसरे नंबर पर बात करते हैं भारतीय टीम (Team India) के स्पिन गेंदबाज रहे प्रज्ञान ओझा (pragyan ojha) की. जिनका जादू विदेशी पिचों पर भी चलते हुए देखा गया. प्रज्ञान ने टेस्ट फॉर्मेट में कुल 3 मुकाबले देश के बाहर खेले हैं. इन तीनों मैचों में पीयूष ने 53.42 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट झटके हैं.

इसके साथ ही ओझा के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट में कुल 18 मैच देश से बाहर खेले हैं. जिनमें 31.05 की औसत से कुल 21 विकेट चटकाए हैं. इनमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 4 विकेट हासिल करना है.

इसके टी20 फॉर्मेट की बात करें तो प्रज्ञान ओझा ने कुल 5 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 10.50 की औसत से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 10 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर विकेट चटकाना रहा है. इन तीनों ही गेंदबाजों का विदेशी सरजमीं पर अच्छा परफॉर्मेंस रहा है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम प्रज्ञान ओझा कुलदीप यादव अमित मिश्रा
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.