T20 World Cup में Team India के खत्म हुए रोमांच को फिर से उड़ान दे सकती है भारत की ये तिकड़ी!

Published - 13 Mar 2024, 06:56 AM

team India-3 players-ICC T20 World Cup 2021

T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया (Team India) का आगाज अच्छा नहीं रहा है. पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यदि सेमीफाइनल में भारत पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखना चाहता है तो उसे किसी भी तरह से सभी मुकाबले अच्छे रनरेट से जीतने होंगे. इस समय भारत के पास 3 ऐसे हैं जो किसी भी समय मैच का रूख रपलट सकते हैं. जानते हैं वो तीन प्लेयर्स कौन हैं...

रविचंद्रन अश्विन

R Ashwin-T20 World Cup 2021

वरुण चक्रवर्ती को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था. लेकिन, दोनों ही बार कप्तान विराट कोहली अपने फैसले पर गलत साबित हुए. वरुण दोनों ही मुकाबलों में बिना विकेट लिए काफी महंगे साबित हुए. उनके मिस्ट्री का जादू एक भी टीम के खिलाफ नहीं चल सका. इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ आज वरुण के बजाय अश्विन को मौका दिया जा सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप में अश्विन को अच्छा-खासा अनुभव है. क्योंकि उनकी कैरम बॉल को खेलना बड़े से बड़े अनुभवी बल्लेबाज के लिए भी आसान नहीं होगा. अश्विन पावरप्ले में घातक गेंदबाजी कर अक्सर विरोधी टीम पर भारी पड़ते रहे हैं. यानी टीम इंडिया (Team India) की जीत में अहम किरदार निभा सकते है.

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah-T20 WC 2021

बात करें टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तो डेथ ओवर में वो अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं. उनकी यॉर्कर गेंद के टैलेंट से पूरा क्रिकेट जगत वाकिफ है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट भी झटके थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वो भारत की ओर से विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ वो अपने टैलेंट के दम पर भारत के लिए जीत का दरवाजा खोल सकते हैं. ऐसे में क्रिकेट फैंस भी चाहेंगे कि वो अच्छा प्रदर्शन करें.

रोहित शर्मा

Rohit Sharma-T20 World cup 2021

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दुनिया के शानदार ओपनर्स में गिने जाते हैं. उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 4 शतक ठोके हैं. रोहित शॉट गेंद पर लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए भी जाने जाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के लिए वो सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा पावरप्ले में भी हिटिंग बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. रोहित जब तक क्रीज पर डटे रहते हैं तब तक रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

Tagged:

ICC T20 World Cup 2021 indian cricket team Rohit Sharma r ashwin jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.