Team India के 10 स्टार क्रिकेटर, जो बचपन में कुछ इस तरह आते थे नजर, कईयों को तो आप पहचान भी नहीं पाएंगे

Published - 30 Dec 2021, 12:08 PM

Team India: 10 indian cricketers childhood photos

टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपनी व्यक्तिगत पहचान और स्‍टाइल के लिए जाने जाते हैं. हर खिलाड़ी का अपना एक अलग चार्म है. जिसके कारण उनकी एक अलग छवि लोगों के दिलों में है. टेस्ट कप्तान विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा समेत कई ऐसे पॉपुलर भारतीय क्रिकेटर हैं जिनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है.

हालांकि लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए इन खिलाड़ियों को काफी संघर्ष भी करना पड़ा. यहां तक पहुंचना किसी भी क्रिकेटर के लिए इतना आसान नहीं था. ऐसे में आज हम अपने इस खास आर्टिकल में टीम इंडिया (Team India) के कुछ धुरंधर खिलाड़ियों के बचपन की तस्वीरें आपके बीच शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें पहचान पाना शायद आपके लिए मुश्किल हो.

जी हां हम आपको इस आर्टिकल में 10 ऐसे भारतीय खिलाड़ी की बचपन की तस्वीरें दिखाएंगे, जिससे पता चलेगा कि वो कैसे दिखाई देते थे. डालते हैं इस आर्टिकल के जरिए एक नजर....

एमएस धोनी

MS Dhoni childhood photos

भारतीय टीम के पूर्व कैप्टन कूल एमएस धोनी (MS Dhoni) आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली शख्सियत में गिने जाते हैं. उन्हें सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जमकर प्यार मिलता है. उनकी फैन फॉलोइंग की गिनती नहीं है. इतना ही नहीं धोनी का नाम सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में लिया जाता है. आज के दौर में वो किसी के पहचना के मोहताज नहीं हैं.

उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अलग ही तरीके से उभरकर पूरी दुनिया के सामने आई जिसे आज के दौर में सबसे बड़े प्रतिस्पर्धा के तौर पर देखा जाता है. उनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप समेत कई इतिहास रचे. महेंद्र सिंह धोनी के बचपन की बात करें को वो कुछ इस तरह दिखाई देते थे. जैसे आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.

2. रोहित शर्मा

Rohit sharma childhood photos

क्रिकेट जगत में हिटमैन के नाम से मशहूर हो चुके रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का लोगों के बीच एक अलग ही चार्म है. वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. क्रीज पर उनका जमना और विरोधी गेंदबाजों की शामत आना तय होता है. रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ ही अपनी बेहतरीन कप्तानी के लिए भी जाने जाते हैं.

टीम इंडिया (Team India) की ओर से खेलते हुए क्रिकेट करियर में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. जिसके पास पहुंचना भी खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल है. बात करें तो रोहित शर्मा के बचपन की तस्वीर की तो वो कुछ इस तरह दिखाई देते थे. जिन्हें पहचान पाना आपके लिए काफी मुश्किल होगा. लेकिन, तस्वीर हिटमैन की ही है.

3. विराट कोहली

Virat Kohli childhood photos

टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जो आज दुनियाभर में महान बल्लेबाजों की लिस्ट में गिने जाते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी के तौर पर भी लोगों के बीच एक अलग छाप छोड़ी है. उनका जैसा नाम है वैसा ही विराट उनका काम भी है. भारतीय टीम को सर्वश्रेष्ठ बनाने में कोहली की भी खास भूमिका रही है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 23 हजार से ज्यादा रन बना चुके कोहली ने कई बड़े इतिहास रचे हैं.

लेकिन, ट्रॉफी के मामले में उनका लक थोड़ा खराब रहा. कोहली खेल जगत के चौथे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी दुनियाभर में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है. वहीं बचपन की बात करें तो कप्तान कुछ इस तरह दिखते थे. जिन्हें शायद आप पहचान भी नहीं पाएंगे.

4. युवराज सिंह

Yuvraj Singh childhood photos

टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर ऑलराउंडर खिलाडी रहे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) पूरी दुनिया में सिक्सर किंग से जाने जाते हैं. अपने दौर में उनके नाम की तूती बोलती थी. आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से युवराज संन्यास ले चुके हैं. बचपन में शायद ही किसी को पता था कि ये बच्चा बड़ा होकर इस तरह पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाएगा. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वो क्रिकेटर बनेगें.

लेकिन, अक्सर जिंदगी में वही होता है जो कभी प्लान नहीं होता. बड़े होकर युवराज सिंह इस तरह दुनिया में चमके की आज हर कोई उन्हें जानता भी है और पहचानता भी है. युवराज सिंह के 6 छक्के शायद ही कोई भूल सका होगा. जब उनके नाम का जिक्र होता है तब-तब 6 छक्के की बात जरूर होती है. बचपन में युवराज सिंह कुछ इस तरह दिखाई देते थे. जैसा आप इस तस्वीर में देख रहे हैं.

5. रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja childhood photos

भारतीय टीम के जबरदस्त स्पिनर और बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम के स्टार खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी वो बड़े-बड़े कारनामे कर जाते हैं. साथ ही फिल्डिंग में भी वो अपना जादू बिखेर देते हैं. यूं कहें कि क्रिकेट मैदान पर हर मामले में जडेजा अव्वल हैं. यही कारण है कि उन्हें पूरी दुनिया में सर जडेजा के नाम से लोग जानते हैं.

अपना टैलेंट रवींद्र जडेजा कई बार साबित कर चुके हैं. पिछले कुछ वक्त से वो बल्लेबाजी में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं. इसलिए भारतीय टीम के वो खास खिलाड़ियों में आते हैं. जिनकी मौजूदगी टीम के लिए सबसे बड़ी राहत होती है. वहीं उनके बचपन की बात करें तो राजपूत फैमिली से ताल्लुक रखने वाले जडेजा कुछ इस तरह दिखते थे. जिन्हें अब पहचानना थोड़ा मुश्किल है.

6- शिखर धवन

Shikhar Dhawan childhood photos

कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) क्रिकेट जगत में गब्बर के नाम से प्रसिद्ध हैं. उनमें हर टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. धवन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ ही अपनी स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. पिछले वक्त से वो टीम इंडिया (Team India) में नजरअंदाज किए जा रहे हैं. लेकिन, उनका टैलेंट किसी से छिपा नहीं है. यही वजह है कि फैंस उन्हें अभी भी भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं.

शिखर धवन के बचपन की तस्वीर भी देखकर आप ये कह सकते हैं कि उनमें अभी वाला रौब पहले भी दिखाई देता था. जी हां ये उनकी बचपन की तस्वीर है जिसमें वो अभी वाले ही स्टाइल में दिख रहे हैं.

7. केएल राहुल

kl rahul childhood photos

भारतीय टीम में खास जगह बना चुके केएल राहुल (KL Rahul) आज के दौर में ना सिर्फ अपने जबरदस्त टैलेंट के लिए बल्कि स्टाइल के लिए भी लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों उनका बल्ला जमकर चल रहा है. अपनी विस्टेफटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले केएल राहुल ने भी कई बड़े रिकॉर्ड हासिल किए हैं. भारत के भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके केएल राहुल बचपन में कुछ ऐसे दिखाई देते थे.

लंबे कद के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को आप देखकर उन्हें पहचान सकते हैं. उनका फेस बचपन की तस्वीर से थोड़ा बहुत मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है. जिन्हें पहचानना आपके लिए थोड़ा आसान है.

8. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya childhood photos

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बीते कुछ वक्त से अपनी बैक सर्जरी की समस्या से जूझ रहे हैं. इन दिनों भले ही वो टीम से बाहर हैं लेकिन, एक दौर में उन्होंने स्टार खिलाड़ी के तौर पर टीम में अपनी जगह बनाई थी. पंड्या अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उनके फैन फॉलोइंग की भी लंबी कतार है. लेकिन, कुछ वक्त से इस मामले में उनका सितारा गर्त में है.

हालांकि हार्दिक पंड्या के बचपन की तस्वीर की बात करें तो वो कुछ इस तरह दिखाई देते थे. जिन्हें आप आसानी से पहचान सकते हैं. उनकी बचपन और अब की तस्वीर में सिर्फ लंबाई का फर्क है.

9. सुरेश रैना

Suresh Raina childhood photos

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंड क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को भला कैसे भल सकते हैं. एमएस धओनी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रैना को आज भी चाहने वालों की कमी नहीं है. उन्होंने अपनी प्रतिभा से क्रिकेट जगत में एक अलग पहचान बनाई थी. रैना अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए अक्सर चर्चा में बने रहते थे.

उन्होंने भारत की कई जीत में अपने बल्ले से अहम योगदान दिया था. हालांकि अब वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. उनके बचपन की तस्वीर की बात करें तो कुछ इस तरह दिखाई देते थे. जिन्हें पहचान पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

10. वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag childhood photos

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का नाम ही अपने आप में सबसे बड़ा डर था. उनका क्रीज पर आना और विरोधी गेंदबाजों के पसीने छूट जाना लगभग आम बात सी थी. सहवाग जब धुआंधार अंदाज में अपने बल्ले को चलाते थे अच्छे से अच्छे गेंदबाज भयभीत हो जाते हैं. उनका नाम आज भी क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अच्छर में दर्ज है.

उन्होंने अपने दौर में बल्ले से कई बड़े कारनामे किए है. लेकिन, उनके बचपन की तस्वीर उनसे बिल्कुल अलग है. जिन्हें आप बिल्कुल नहीं पहचान सकते. सहवाग की ये तस्वीर काफी पुरानी है. जिसमें वो बेहद क्यूट दिखाई दे रहे हैं.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.