VIDEO: Mitchell Starc के आगे चंद्रपॉल के बेटे को होशियारी दिखाना पड़ा भारी, पलक झपकते ही हो गया काम-तमाम

Published - 10 Dec 2022, 12:25 PM

Tagenarine Chanderpaul - Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में शिवनारायण चद्रपॉल के बेटे तेजनरायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। लेकिन, वह 47 के निजी स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन चले गए।

उनके इस शर्मनाक तरीके से आउट होने के बाद उनके पिता और फैंस उनसे जरूर निराश हुए होंगे। इसी रन आउट से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैच में तेजनारायण शानदार पारी खेलते दिख रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी। वह विकेटों के बीच पूरी तरह कंफ्यूज नज़र आए जिसका फायदा ऑस्ट्रेलिया ने उठाया।

रन आउट हुए Tagenarine Chanderpaul

Cricket Image for VIDEO: तेजनारायण चंद्रपॉल साबित हुए धीमे, मिचेल स्टार्क के सामने अपने पैर पर मार ब

ऑस्ट्रेलिया और कैरेबियाई टीम के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) एक अच्छी पारी खेल रहे थे। लेकिन, पारी के दौरान वह एक गलती कर बैठे, इसका खामियाजा उन्हें अपने विकेट को गवांकर चुकाना पड़ा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, पारी का 38वां ओवर लेकर आए मिचल स्टार्क, स्ट्राइक पर थे तेज नारायण।

इस दौरान स्टार्क ने उन्हें एक गेंद फैंकी। उन्होंने उस गेंद को वही डिफेंड कर दिया लेकिन, वह इस दौरान बिना आगे -पीछे देखे दौड़ पड़ते है तभी गेंद स्टार्क के हाथो में आ जाती है। उनके सटीक थ्रो की बदौलत कैरेबियाई टीम को एक तगड़ा झटका लग जाता है। तेज नारायण 47 के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन की तरफ चलते बने।

यहां देखें वीडियो -

Tagenarine Chanderpaul का शानदार टेस्ट डेब्यू

तेजनारायण चंद्रपॉल का शानदार डेब्यू, जानिए क्रिकेट में पिता-पुत्र की खास जोड़ियों के बारे में

कैरेबियाई टीम के बांय हाथ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल (Tagenarine Chanderpaul) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पर्दापरण कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू मुकाबला 30 नवंबर को खेला था। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 51 रनों की पारी खेली थी।

इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी 45 रनों की जुझारू पारी खेली। हालांकि, उनकी यह पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी और ऑस्ट्रेलियाई टीम नें 164 रनों से मुकाबला जीत लिया। इस हार के साथ ही कैरेबियाई टीम 0-1 से सीरीज में पीछड़ गई है।

Tagged:

Tagenarine Chanderpaul Westindies Cricket team Shivnarine Chanderpaul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.