images 2021 07 17T101752.108
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पिछले कुछ समय में न्यूज़ीलैंड भारतीय टीम के खिलाफ़ आईसीसी टूर्नामेंट में काफी अच्छा करने में सफलता हासिल की हैं। उनमें से कुछ हार जैसे कि 2019 World Cup सेमीफाइनल और इस साल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार भारतीय प्रशंसकों के बीच आज भी ताजा हैं। भारत के सामने कमजोर दिखने के बावजूद भी न्यूज़ीलैंड ने भारत को पिछले 2 knockout मुकाबलों में मात दी हैं।

आने वाले T20 World Cup में भारत और न्यूज़ीलैंड फिर एक बार एक दूसरे से भिड़ते हुए नज़र आयेंगे और इस बार वो मुकाबला ग्रुप स्टेज पर होना वाला हैं। भारत ने T20 World Cup में अभी तक न्यूज़ीलैंड को एक बार भी नहीं हराया है उनके बीच हुए 2 मुकाबलों में दोनों में भारत को हार का सामना करना पड़ा हैं। तो इसी बात पर हम एक बार तीन कारणों पर नज़र डालते हैं कि क्यों फिर एक बार केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम न्यूज़ीलैंड T20 world Cup के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत पर हावी पड़ सकती हैं।

न्यूज़ीलैंड इन 3 कारणों के वजह से ग्रुप स्टेज में दे सकती हैं भारतीय टीम को मत :

1. भारत से बेहतर टेलेंडर्स

images 2021 07 17T102052.061

हमेशा से भारत के पास टेलेंडर्स में कोई अच्छा बल्लेबाज नहीं रहा है। अभी भी टीम की हालत ठीक उसी तरह की हालत है । हमारे निचले कर्म में मौजूद मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर तीन चार ओवर किसी बल्लेबाज का साथ देने के लिए विश्वसनीय नहीं हैं।

इसी के विपरीत न्यूज़ीलैंड का निचला क्रम देखा तो उनके पास काइल जैमीसन, टिम साउदी और मिशेल सेंटनर जैसे ऑलराउंडर सातवें, आठ और नौवें नंबर पर जो ना केवल किसी बल्लेबाज का साथ दे सकते बल्कि जरूरत पड़ने पर खुद तेज़ गति से रन बना सकते हैं। इस तरह से अगर न्यूज़ीलैंड शुरू में लड़खड़ाती भी है तो उनके पास कई विकल्प जो उन्हें संभल सकते हैं बाद में।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse